ats raids in gujarat

Terror module busted in Gujarat: गांधी के गुजरात में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, इतने लोग हुए गिरफ्तार…

Terror module busted in Gujarat: एटीएस ने पोरबंदर में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस के साथ जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया

गांधीनगर, 10 जूनः Terror module busted in Gujarat: गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल यहां, पोरबंदर में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने गुप्त ऑपरेशन के जरिए 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया हैं। कहा जा रहा है कि यह सभी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस के साथ जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में 3 कश्मीरी और एक सूरत की महिला शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़े गए ये आंतकी अपने हैंडलर अबू हमजा की मदद से इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस ज्वॉइन करने के लिए समुद्र के रस्ते भागने वाले थे। इनके पास से ISKP का मटीरिटल और चाकू वगैरह भी बरामद हुए हैं। दोपहर तक ATS पूरे मामले की जानकारी जारी कर सकती है।

पकड़े गए आतंकियों में तीन कश्मीरी हैं, जिनका नाम उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल और मोहम्मद हाजिम शाह है। वहीं सूरत की निवासी सुमैरा बानो मोहम्मद हनीफ मलेक को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा सूरत के जुबैर अहमद मुंशी की तलाश जारी है। 

क्या आपने यह पढ़ा…. Side Effects of holding urine: शरीर के लिए एक बड़ा अपराध है पेशाब रोकना, हो सकती है यह बीमारियां

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें