Narendra giri samadhi: नरेंद्र गिरि को दी गई भू-समाधि, सैकड़ों की संख्या में साधु-संत मौजूद

Narendra giri samadhi: नरेंद्र गिरि को संत समाज के रीति रिवाजों के तहत भू-समाधि दी गई

लखनऊ, 22 सितंबरः Narendra giri samadhi: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ में भू-समाधि दे दी गई। नरेंद्र गिरि को संत समाज के रीति रिवाजों के तहत भू-समाधि दी गई। मठ में बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद रहे। भू-समाधि से पहले नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को संगम ले जाया गया। जहां उनके पार्थिव शरीर को स्नान कराया गया।

Narendra giri samadhi: महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी बलवीर गिरि ने समाधि की पूरी प्रक्रिया अपने हाथों से संपन्न की। महंत को बैठी हुई अवस्था में भू समाधि दी गई। समाधि को भरने का काम तेजी से किया जा रहा हैं। जब भरने का काम पूरा हो जाएगा तब इस स्थल को गोबर से लीपा जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा… East central railway: रेलवे ने इन 34 स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई परिचालन अवधि, यहां देखें लिस्ट

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि का शव सोमवार को मठ में उनके कमरे में फांसी से लटकता हुआ मिला था। नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई हैं। इस मामले में नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया गया हैं।

Whatsapp Join Banner Eng