Yogi

Faizabad railway station: यूपी सरकार ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदला, पढ़ें पूरी खबर

Faizabad railway station: अब फैजाबाद रेलवे जंक्शन को अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा

लखनऊ, 23 अक्टूबरः Faizabad railway station: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया हैं। अब फैजाबाद रेलवे जंक्शन को अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा। योगी सरकार ने यह फैसला किया और नाम बदले जाने की घोषणा की। कुछ दिनों पहले इस संदर्भ में प्रस्ताव भेजा गया था जिसे योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी हैं।

दरअसल राम मंदिर मॉडल के अनुसार ही अयोध्या रेलवे स्टेशन को भव्यता दी जा रही हैं। फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने के लिए सांसद लल्लू सिंह ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रेलमंत्री और योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Amit Shah visit Jammu: गृहमंत्री ने शहीद के परिवार से की मुलाकात, शहीद की पत्नी को दी सरकारी नौकरी

इससे पहले फैजाबाद जिले का नाम बदला गया था। फैजाबाद जिले को अयोध्या कर दिया गया था। अब रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया हैं। योगी सरकार कई और जगहों का नामकरण कर चुकी हैं। वहीं मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय किया गया था।

Whatsapp Join Banner Eng