Yogi Adityanath

CM Yogi gov 6 years report card: सीएम योगी सरकार के 6 साल पूरे, नाम दिया ‘6 साल यूपी खुशहाल’

CM Yogi gov 6 years report card: योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर ‘6 साल यूपी खुशहाल’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म तथा पुस्तक का विमोचन

लखनऊ, 25 मार्चः CM Yogi gov 6 years report card: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा कर लिया हैं। इस बीच उन्होंने उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और बृजेेश पाठक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन को लेकर आभार प्रकट किया।

लोकभवन में योगी सरकार के 6 साल की सरकार पर भी प्रेसवार्ती हुई। यहां योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर ‘6 साल यूपी खुशहाल’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म तथा पुस्तक का विमोचन किया गय़ा।

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि उत्तर प्रदेश में विकास नहीं हो सकता। यहां हर 1-2 दिन में कहीं दंगा होता हैं, अपराध होता हैं। किंतु हमने सरकार बनने के बाद जो 10 संकल्प लिए थे, उन पर मजबूती से काम किया। हमने 1 करोड़ के करीब निराश्रित महिलाओं को पेंशन जैसी जरूरी मदद मुहैया कराई। दिव्यांगों को सहायता दी जा रही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, 14 लाख से अधिक बेटी को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभ दिया गया हैं। फिर सामूहिक विवाह योजना के तहत भी सवा दो लाख से अधिक शादियां कराई गई हैं। महिला स्वयंसेवी समूह के तहत महिला बाल विकास और पोषाहार योजना के तहत हर ब्लॉक स्तर पर उनके केंद्र बनाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, हमने कोरोना काल में दिखाया कि कैसे अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया जा सकता हैं। हमने कानून व्यवस्था को साबित कर दिखाया। हमने 1 लाख 64 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती को बिना जातिवाद या परिवारवाद के पूरा कर दिखाया। सात जिलों में पुलिस कमिश्नरेट बनाई हैं। पुलिस सुधार को यूपी में लागू किया जा रहा हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR Jumbo block: पश्चिम रेलवे द्वारा बोरीवली-जोगेश्वरी स्टेशनों के बीच लिया जायेगा जम्बो ब्लॉक

Hindi banner 02