AUS VS PAK

T-20 world cup: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

T-20 world cup: ऑस्ट्रेलिया कभी पाकिस्तान से किसी आईसीसी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल नहीं हारा हैं

खेल डेस्क, 11 नवंबरः T-20 world cup: आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल अब से थोड़ी देर में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच का रोमांचक होना तय है क्योंकि पाकिस्तान यूएई में पिछले लगातार 16 टी-20 मैच जीत चुका हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया कभी पाकिस्तान से किसी आईसीसी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल नहीं हारा हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Abu snack rescue: माउंट आबू में दो रसैल वाइपर्स साँप को किया गया रेस्क्यू

आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें छह बार आपस में भिड़ चुकी हैं। इनमें से तीन बार पाकिस्तान और तीन बार ऑस्ट्रेलिया जीता हैं। फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया टीम पहली बार टी-20 विश्वकप जीतना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने फॉर्म में वापसी की हैं और इस विश्वकप में 187 रन बनाए हैं। वार्नर का फॉर्म में वापसी करना पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवनः मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, असीफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हरीश रउफ।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनः डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोयनिस, मेथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।

Whatsapp Join Banner Eng