Abu snack rescue

Abu snack rescue: माउंट आबू में दो रसैल वाइपर्स साँप को किया गया रेस्क्यू

Abu snack rescue: साँपों को सुरक्षित ट्रैवर्स टैंक के जंगल में छोड़ा गया

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 11 नवंबरः Abu snack rescue: सर्दियों के बढ़ने के साथ ही माउंट आबू के विभिन्न स्थानों पर जहरीले विषैले साँपो का निकलना निरंतर जारी है। आज माउंट आबू के हॉली-डे होम में एक साँप के आने की सूचना मिली। जिसे वन्यजीव व प्रकृति मित्र राजेश गिरी की टीम के सदस्यों में जालम सिंह, महेन्द्र व अश्विन की टीम ने करीबन इस चार-सवा फिट के रसैल वाइपर्स को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

Abu snack rescue: इसी प्रकार से बीकानेर पैलेस में एक छोटे साँप के आने की सूचना पर राजेश गिरी, महेन्द्र, जालमसिंह, अश्विन व चालर्स की टीम ने इस छोटे से रसैल वाइपर्स के बच्चे को रेस्क्यू किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Kangana ranaut relationship: प्यार में हैं यह बॉलीवुड एक्ट्रेस, रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर किया खुलासा, पढ़ें पूरी खबर

उल्लेखनीय है कि, माउंट आबू में बड़े आकार के रसैल वाइपर्स को कई बार रेस्क्यू किया गया है। लेकिन इतने छोटे से रसैल वाइपर को पहली बार राजेश गिरी की टीम ने रेस्क्यू किया है। दोनों रसैल वाईपर को वन विभाग में सहायक वनपाल राजेश विश्नोई के नेतृत्व में ट्रैवर्स टैंक के जंगल में छोड़ा गया।

Whatsapp Join Banner Eng