RCB

IPL Fixing news: आईपीएल में फिर लौटी फिक्सिंग? आरसीबी के इस तेज गेंदबाज संग ट्रक टाइवर ने किया संपर्क

IPL Fixing news: ड्राइवर ने आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लालच दिया कि वो यदि टीम के अंदर की बातें उसे बताते हैं, तो वह इस खिलाड़ी को मोटी रकम दे सकता है

खेल डेस्क, 19 अप्रैलः IPL Fixing news: भारत में इन दिनों आईपीएल की रौनक छाई हुई हैं। सभी दस टीमों के खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन दे रहे हैं। इस बीच आईपीएल के दौरान पूरी दुनिया के सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। मालूम हो कि कई साल पहले आईपीएल पर सट्टेबाजी की आंच आई थी, जो बाद में सुलगती हुई भी नजर आई थी। एक बार फिर से इसी तरह का कुछ मामला सामने आया हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से जुड़ा हुआ है। कहा जा रहा हैै कि आईपीएल की सट्टेबाजी में एक ड्राइवर ने पैसे गंवाने के बाद सिराज से संपर्क किया। इस ड्राइवर ने सिराज को लालच दिया कि वो यदि टीम के अंदर की बातें उसे बताते हैं, तो वह इस खिलाड़ी को मोटी रकम दे सकता है।

हालांकि सिराज ने इस पूरे मामले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के भ्रष्टाचार रोधी इकाई को दे दी है। इस जानकारी के बाद बीसीसीआई की यह यूनिट हरकत में आई और तेजी से जांच करते हुए उस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि सिराज से संपर्क करने वाला व्यक्ति कोई सट्टेबाज नहीं है, बल्कि वह हैदराबाद का एक ड्राइवर है।

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘सिराज से संपर्क करने वाला कोई सट्टेबाज (बुकी) नहीं था। वह हैदराबाद का एक ड्राइवर है, जो मैचों पर सट्टा लगाता है। वो सट्टेबाजी में कई सारे रुपये हार गया, इस कारण से उसने टीम के अंदर की जानकारी के लिए सिराज से संपर्क किया था। सिराज ने तुरंत इसकी जानकारी दी।’

क्या आपने यह पढ़ा…. Minor married to dogs: लो बोलो! यहां नाबालिग बच्चों की कुत्ते संग करा दी गई शादी; वजह जान हो जाएंगे हैरान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें