IND VS ENG 2

Eng Win 3rd Test: इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

Eng Win 3rd Test: टीम इंडिया चौथे दिन दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गई

खेल डेस्क, 28 अगस्तः Eng Win 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीत लिया हैं। टीम इंडिया चौथे दिन दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गई। इस साल टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी हार हैं। सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत ने पिछले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी।

टीम इंडिया ने चौथे दिन 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया और 278 रन तक आते-आते पूरी टीम ऑलआउट हो गई। टीम ने आज चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज का विकेट गंवा दिया।

क्या आपने यह पढ़ा.. Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पखवाड़ा का आगाज 01 सितंबर से

.इससे पहले पहली पारी में भारत सिर्फ 78 रन ही बना पाई थी। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 432 रन बनाए। इस लिहास से इंग्लैंड को 354 रनों की बढ़त हासिल थी। इंग्लैंड की तरफ से ऑली रॉबिन्सन ने 5 विकेट और ओवर्टन ने 3 विकेट हासिल किये। वहीं एंडरसन और मोईन अली को 1-1 सफलता हाथ लगी।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें