Sawan Shivratri 2023

Sawan Shivratri 2023: आज है सावन की पहली शिवरात्रि, यहां जानिए पूजन विधि…

Sawan Shivratri 2023: इस दिन व्रत करने वालों को शिव पुराण या शिवाष्टक का पाठ जरूर करना चाहिए

धर्म डेस्क, 15 जुलाईः Sawan Shivratri 2023: भारत में इन दिनों भगवान शिव का प्रिय माह सावन चल रहा हैं। मालूम हो कि, सावन की शिवरात्रि काफी अहम मानी जाती हैं। कहा जाता है कि इस दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था और इसी दिन शिव जी का विवाह भी हुआ था। इस बार सावन की शिवरात्रि 15 जुलाई यानी आज हैं।

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जा रही हैं। इसकी तिथि आज रात 08 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो जाएगी। वहीं इसका समापन कल रात 10 बजकर 08 मिनट पर होगा। शिवरात्रि का पूजन मूहूर्त कल (16 जुलाई) रात 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।

सावन शिवरात्रि पूजन विधि…

इस दिन सवेरे-सवेरे नहाकर पीले या सफेद रंग के साफ वस्त्र धारण करें। पूजा के स्थान पर भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय और भगवान शिव के वाहन नंदी की प्रतिमा स्थापित करें और उनकी पूजा करें।

मासिक शिवरात्रि की पूजा में शिव परिवार को पंचामृत से स्नान कराया जाता हैं। पूजा में बेल पत्र, फल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य और इत्र जरूर शामिल करें। इस दिन व्रत करने वालों को शिव पुराण या शिवाष्टक का पाठ जरूर करना चाहिए।

क्या आपने यह पढ़ा… Sabarmati-Daulatpur Chowk Express affected: उत्तर रेलवे में भारी बारिश के कारण साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस प्रभावित

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें