Sabarmati-Daulatpur Chowk Express affected: उत्तर रेलवे में भारी बारिश के कारण साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस प्रभावित

अहमदाबाद, 14 जुलाई: Sabarmati-Daulatpur Chowk Express affected: उत्तर रेलवे के सरहिंद-नंगल डैम, चंडीगढ़-सानेहवाल, सहारनपुर-अंबाला तथा अंबाला-दिल्ली सेक्शन में भारी बारिश के कारण साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेने प्रभावित हुई है।

जो इस प्रकार है:
• 13 एवं 14 जुलाई 2023 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस मोरिंडा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। तथा यह ट्रेन मोरिंडा व दौलतपुर चौक के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
• 14 एवं 15 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर चौक –साबरमती एक्सप्रेस मोरिंडा स्टेशन से शॉर्ट शॉर्ट ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी। तथा यह ट्रेन दौलतपुर चौक व मोरिंडा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Grand Cross of the Legion of Honor: प्रधानमंत्री ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित

Gujarati banner 01
Follow, like & subscribe to us on other social media platforms for hindi news: https://deshkiaawaz.in/ for Gujarati news: https://gujarati.deshkiaawaz.in/ facebook:https://www.facebook.com/bharatdeshkiaawaz twitter: https://twitter.com/pandeyrm Instagram:https://www.instagram.com/deshkiaawaz/ Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMJLBqAsw_8vAAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN%3Aen