ambaji 5

Ambaji Darshan time: चैत्र नवरात्रि पर अंबाजी मंदिर के दर्शन-आरती की समय में बदलाव

Ambaji Darshan time: नवरात्रि के पहले दिन, घट स्थापना का भी समय तय

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अंबाजी, 01 अप्रैल
: Ambaji Darshan time: 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। इस अवसर पर गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधाम अंबाजी में हजारों श्रद्धालु दर्शन और आरती का लाभ लेते है। श्रद्धालुओं को दर्शन करने में सरलता रहे इस आशय से अंबाजी मंदिर में हिन्दुओं नए वर्ष से आरती के समय में फेरफार किया गया है। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना अर्थात् घट स्थापना का समय भी तय किया गया है।

आरती और दर्शन का समय(Ambaji Darshan time)

  • सुबह आरतीः 07.00 से 07.30 बजे
  • घट स्थापनाः सुबह 9.00 से 10.30 बजे
  • सुबह के दर्शनः 08.30 ले 11.30 बजे
  • दोपहर के दर्शनः 12.30 से 16.30 बजे
  • शाम की आरतीः 19.00 से
  • शाम के दर्शनः 19.00 बजे से रात्रि 21.00 बजे तक
Ambaji Darshan time

अंबाजी मंदिर के भट्ट जी महाराज देवांगभाई ठाकरे ने बताया कि, चैत्र सूद आठम तारीख 8 अप्रैल को सुबह आरती 6.00 बजे होगी और चैत्र पूनम तारीख 16 अप्रैल सुबह 6.00 बजे होगी। वर्ष के दौरान अश्विन और चैत्र महीने में नवरात्रि आती है।

Advertisement

इस वसंतीय चैत्र नवरात्रि को लेकर अंबाजी में भारी भीड़ रहती है। इस बार अंबाजी मंदिर में नौ दिन 24 घंटे अखंड धून के लिए इजाजत भी दी गई है।

यह भी पढ़ें:journey in life: हम ज़िन्दगी में सफ़र करते हैं

Hindi banner 02