Workshop at vasanta college

Workshop at vasanta college: वसंता कॉलेज के शिक्षा विभाग मे पंच दिवसीय कार्यशाला

Workshop at vasanta college: विभाग के स्वर्ण जयंती वर्ष मे आयोजित हो रहे कार्यशाला का चतुर्थ दिवस पूर्व छात्राओं के रहा नाम

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 20 जनवरीः Workshop at vasanta college: काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर, पंच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा रहा है। सामाजिक विज्ञान शिक्षण विषयक चल रही कार्यशाला का चतुर्थ दिवस विभाग की पूर्व छात्राओं के नाम रहा।

मध्य प्रदेश, प्रयागराज एवं मुगलसराय के सी बी एस ई बोर्ड के निजी एवं सरकारी माध्यमिक विद्यालयों की अध्यापिकाएं आभासी माध्यम से जुडी एवं वर्तमान समय में प्रासंगिक, माध्यमिक स्तर पर, सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षण हेतु प्रमुख मुद्दे एवं चुनौतियों पर प्रकाश डाला। साथ ही, वर्तमान शिक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ करने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

कार्यशाला मे प्रमुख रूप से ज्योति सिंह टीजीटी, सामाजिक विज्ञान नवोदय विद्यालय, बेतूल मध्य प्रदेश, सबा तरन्नुम, पीजीटी, अर्थशास्त्र केंद्रीय विद्यालय कैंट (प्रयागराज) और दिव्या जालान, पी जी टी वाणिज्य, सनबीम स्कूल (मुगलसराय) ने आज की शिक्षा प्रणाली और छात्र- छात्राओं की अध्ययन पद्धति को लेकर अपने वक्तव्य दिए।

कार्यशाला में शामिल शोध छात्र, बी एड और एम एड के विद्यार्थी,अध्यापक और प्रोफेसरों ने शिक्षा प्रणाली में आने वाली दिक्कतों को लेकर भी चर्चा की और इस दिशा में सुधार लाने के सुझाए दिए। कार्यशाला मे सबा तरन्नुम द्वारा शिक्षण व्यूहरचना पर प्रकाश डालते हुए छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उन्हें शिक्षण देने की बात कही।

कार्यशाला का सफलता पूर्वक संचालन शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका पटेल ने किया। प्रारंभ मे एम एड प्रथम वर्ष की छात्रा शिवांगी मोहले ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। शिक्षा विभाग के स्वर्ण जयंती वर्ष की विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला समन्वयक प्रो.सुजाता साहा, प्रो.आशा पांडेय तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रवीण कुमार द्वारा तीनों वक्ताओं का परिचय दिया गया।

डॉ. प्रवीण कुमार के निर्देशन में शिक्षा विभाग की पांच छात्राओं पुष्पिता मजूमदार, सविता कुमारी, पूजा गिरी, आर सावरन, खुशी गुप्ता द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में कालेज की छात्राओं, प्रतिभागी, महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थीं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने दिया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Pratapnagar-ektanagar MEMU trains canceled: प्रतापनगर-एकतानगर-प्रतापनगर मेमू ट्रेनें निरस्त रहेगी, पढ़ें…

Hindi banner 02