Kashi Hindu University

WIFI Facility in IIT-BHU: बीएचयू का बरकछा परिसर हुआ WIFI से लैस

WIFI Facility in IIT-BHU: नववर्ष 2024 में बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पूर्णतयाः वाईफाई सुविधा का शुभारंभ

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 19 जनवरीः WIFI Facility in IIT-BHU: नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में आर्चाय प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र ने परिसर के शिक्षकगणों एवं कर्मचारियों को उद्बोधित किया।

उन्होंने शिक्षक एवं कर्मचारियों को धर्म के साथ-साथ कर्म के पालन पर जोर दिया और सभी से आह्वाहन किया कि, समस्त शैक्षणिक गतिविधियों से कोई समझौता न करें तथा सभी अघ्यापकों से अनुरोध किया कि वे शिक्षण में नवाचार द्वारा छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन का कार्य प्रतिपादित करे, ताकि छात्र-छात्राऐं बिना अनावश्यक तनाव लिये अपने विषय को सहजता से सीख सके।

विद्यार्थियों को कक्षाओं में शतप्रतिशत उपस्थित रहने को प्रेरित करें। साथ ही यह भी विश्वास दिलाया कि अच्छे शिक्षक का योगदान सुदृढ समाज में अति आवश्यक है, जिसका प्रतिफल उन्हे जीवन में अवश्य मिलता है।

वरिष्ठ अभियन्ता ई० ज्ञान सिंह पटेल ने वाई फाई की लागिन आईडी आचार्य प्रभारी को प्रदान किया जिसके पश्चात परिसर में वाई फाई सुविधा का शुभारम्भ हो गया। आचार्य प्रभारी ने दक्षिणी परिसर के सभी विद्यार्थीयों, शिक्षकों, अधिकरीगण एवं कमर्चारियों के लिए हाई स्पीड वाई फाई सुविधा का शुभारम्भ करते हुये हर्ष जताया और नववर्ष की शुभकामनायें प्रेषित की।

इस अवसर पर डॉ.(कैप्टन) आन्नद गोपाल बन्दोपाध्याय, सलाहकार, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, प्रो.आशीष सिंह, पाठ्यक्रम सह-समन्वयक, डी.डी.यू. कौशल केन्द्र, डॉ. बी.एम.एन. कुमार, छात्रावास समन्वयक, डॉ.शशिधर, यातायात समन्वयक, डॉ. मनोज कुमार मिश्रा एवं डॉ.सन्दीप चौधरी, उप-आरक्षाधिकारी, छात्र सलाहकार डा आशीष लतारे एवं विभिन्न विषयों के समन्वयक तथा विभागाध्यक्ष, छात्रावास संरक्षक संरक्षिकाऐं, डॉ. एम.के.नन्दी, डॉ.सुधीर कुमार, डॉ. मृणालकान्त हालदार, अलियार प्रसाद, सहायक कुलसचिव एवं शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Varanasi DM Reviewed Election Work: वाराणसी में जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा कर दिये निर्देश

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें