Kaushal rha sharma DM varanasi

Verification Of Residential Colonies: वाराणसी में आवासीय कॉलोनियों का होगा सत्यापन

Verification Of Residential Colonies: वीडीए एवं आवास विकास द्वारा विकसित सभी आवासीय कॉलोनियों एवं सोसाइटी के पास लेआउट का जमीनी स्तर पर सत्यापन कराया जाय- कमिश्नर

  • जिससे पता चल सके कि कालोनियों के सभी रास्ते, पार्क व सार्वजनिक सुविधाएं पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त है या नहीं- कौशल राज शर्मा
  • प्रभारी अभियंताओं द्वारा 25 जनवरी तक कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाय, इसके उपरांत भी यदि शिकायत प्राप्त हुई, तो उनकी जिम्मेदारी होगी तय

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 09 जनवरीः Verification Of Residential Colonies: कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं अधीक्षण अभियंता, आवास विकास परिषद को निर्देशित किया है कि वाराणसी शहर में विकास प्राधिकरण एवं आवास विकास विभाग द्वारा विकसित सभी आवासीय कॉलोनियों एवं सोसाइटी के पास लेआउट का जमीनी स्तर पर सत्यापन (Verification Of Residential Colonies) कराया जाए। यह पता लगाया जाये कि लेआउट के पास सभी रास्ते, पार्क व सार्वजनिक सुविधाएं पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त है या नहीं।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि, सत्यापन के दौरान इसे आर0डब्लू०ए० या वहाँ के निवासित 2 व्यक्तियों द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित भी कराया जाय। यदि कोई अतिक्रमण पाया जाय, तो उक्त कालोनियों/सोसाइटी से अतिक्रमण हटाते हुए सड़कों के चौड़ीकरण व सार्वजनिक सुविधाओं की जन उपयोगिता की कार्यवाही 15 दिन में पूर्ण करायें।

उक्त के अतिरिक्त कॉलोनियों/सोसाइटी के लेआउट सत्यापन एवं अतिक्रमण हटाते हुए सड़कों के चौड़ीकरण इत्यादि की कार्यवाही के संबंध में प्रभारी अभियंताओं द्वारा इस संबंध में 25 जनवरी तक कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाय। इसके उपरांत भी यदि शिकायत प्राप्त हुई, तो उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा… WR Ticket Checking Income: पश्चिम रेलवे ने अप्रैल से दिसंबर के दौरान टिकट जांच अभियानों से करोड़ों रुपये अर्जित किए

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें