vda

VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण मे मानचित्र निस्तारण कैंप हुआ आयोजित

VDA: कैंप मे 13 मानचित्र हुये स्वीकृत, शमन शुल्क के मद मे कुल 13.36 लाख रूपये हुये जमा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 दिसंबर:
VDA: वी डी ए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में संयुक्त सचिव के नेतृत्व में ’’नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प’’ का आयोजना किया गया. कैम्प में पांच जोन के सभी जोनल अधिकारी, अवर अभियन्ता एवं भवन लिपिक उपस्थित रहे।
कैम्प के दौरान नियोजन अनुभाग की 14 मानचित्र आवेदनों में एन0ओ0सी0 जारी किया गया एवं आवाप्ति-सीलिंग अनुभाग से 26 एन0ओ0सी0 जारी किया गया। कैम्प में कुल दो नये मानचित्र प्राप्त हुए। पहले से दाखिल किये गये कुल 13 मानचित्र स्वीकृत हुए, जिसमें कुल रू0 71,79,239 शमन शुल्क आरोपित किया गया। शमन शुल्क के मद में कुल रू0 13,36,301 प्राधिकरण में जमा कराया गया।
कैम्प में 150 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी. इस अवसर पर कुल 136 लोग उपस्थित हुए. उपाध्यक्ष के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण में माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को , नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प आयोजित किया जायेगा. कैंप मे समस्त आगन्तुक की समस्याओं का समुचित समाधान किया जायेगा.

Bye Bye December: पलक झपकते ही बीत गया दिसंबर…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें