VDA Seals illegal Construction

VDA Seals illegal Construction: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को किया सील

whatsapp channel

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 20 मार्चः
VDA Seals illegal Construction: वाराणसी विकास प्राधिकरण जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही संपादित की गयी। सील की कार्यवाही वार्ड-सिकरौल के अंतर्गत दिलीप कुमार पुत्र स्व.लल्लन, योगेन्य उपाध्याय पुत्र स्व. माया नन्द द्वारा भवन संख्या एस० 27/18 मीरापुर बराही में की गई।

क्या आपने यह पढ़ा… Gas Blast in Pakistan Coal Mine: कोयले की खदान में गैस विस्फोट से 12 श्रमिकों की मौत, पढ़ें पूरा मामला

भवन निर्माता द्वारा साईं राज सिटी अपार्टमेन्ट आराजी संख्या एस 200/1 204.255.250 में स्वीकृत मानचित्र की वैधता समाप्ति उपरांत ब्लाक-ए में पूर्व निर्मित जी०+एस०+2 तलों के उपर तृतीय तल पर निर्मित कालम पर छत ढालने का निर्माण कार्य किया जा रहा था।

अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अंतर्गत 05 मार्च को क्रमश कारण बताओं एवं निर्माण कार्य बंद करने की नोटिस दी गई थी। उक्त के बावजूद पक्ष द्वारा लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा था। नोटिस की कार्यवाही के उपरांत अनधिकृत निर्माण को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सतत् निगरानी हेतु सौंप दिया गया।

इस कारवाही का नेतृत्व अवर अभियंता अम्बरीश कुमार शर्मा, जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश ने किया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें