VDA Master Plan 2031

VDA Master Plan 2031: वाराणसी विकास प्राधिकरण मे महायोजना 2031 का हुआ अनावरण

VDA Master Plan 2031: प्रदेश शासन से स्वीकृत होने के बाद पुनरीक्षित महानगर महायोजना 2031 को सभागार मे किया गया लोकार्पित

  • VDA Master Plan 2031: अवसर पर वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा, बोर्ड सदस्य अंबरीश सिंह भोला , साधना वेदांती सहित सभी सदस्य एवं अधिकारी रहे उपस्थित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 11 मार्च:
VDA Master Plan 2031: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग व सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में महायोजना-2031 पुनरीक्षित का भव्य अनावरण किया गया. इस अवसर पर सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा , बोर्ड सदस्य अंबरीश सिंह भोला सहित अन्य सदस्य व अधिकारी गण उपस्थित थे.

इस अवसर पर नगर नियोजक प्रभात कुमार ने बताया कि सारनाथ क्षेत्राअन्तर्गत निर्माण कार्य पर प्रतिबंध हटाते हुए पुरातत्व विभाग से सम्पर्क स्थापित कर आवासीय निर्माण हेतु अनुमान्यता प्रदान की गई. इसके साथ ही मुख्य स्थानों जैसे सर्किट हाउस, डी0एम0 रेजिडेंस, डिस्ट्रिक्ट जज रेजिडेंस में इमारतों की पूर्व ऊँचाई 12.5 से बढ़ाकर 17.5 मीटर कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:- Varanasi Rope Way: वाराणसी मे रोपवे निर्माण के प्रगति की हुई समीक्षा

कार्यक्रम मे सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा, संयुक्त सचिव परमानंद यादव, प्राधिकरण बोर्ड सदस्य अंबरीश सिंह (भोला), साधना बेदांती, प्रदीप अग्रहरी, पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्यगण, क्रेडाई, बिल्डर एसोसिएशन व इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्यगण आदि उपस्थित रहे.

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें