VDA Map

VDA Map: वाराणसी विकास प्राधिकरण मे मानचित्र निस्तारण कैंप आयोजित

VDA Map: कैंप मे कुल 13 मानचित्र हुये स्वीकृत, शमन शुल्क के मद मे कुल 3.50 लाख रूपये प्राधिकरण कोष मे हुए जमा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 15 फ़रवरी:
VDA Map: वी0डी0ए0 उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर गुरुवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में संयुक्त सचिव के नेतृत्व में, नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प का आयोजना किया गया. कैम्प में पांच जोन के सभी जोनल अधिकारी,अवर अभियन्ता एवं भवन लिपिक उपस्थित रहे।

कैम्प के दौरान नियोजन अनुभाग की 10 मानचित्र आवेदनों में एन0ओ0सी0 जारी किया गया एवं आवाप्ति सीलिंग अनुभाग से 25 एन0ओ0सी0 जारी किया गया। कैम्प में कुल 03 नये मानचित्र प्राप्त हुए। पहले से दाखिल किये गये कुल 13 मानचित्र स्वीकृत हुए, जिसमें कुल रू0 29,80,408 शमन शुल्क आरोपित किया गया। शमन शुल्क के मद में कुल रू0 3,50,000 प्राधिकरण में जमा कराया गया।

क्या आपने यह पढ़ा:- IIT BHU मे आयुष्मान भारत के प्रभाव पर आयोजित हुई कार्यशाला

कैम्प में कुल 120 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी। कैम्प में कुल 127 लोग उपस्थित हुए. वाराणसी विकास प्राधिकरण में माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प आयोजित किया जायेगा. जिसमें समस्त आगन्तुक की समस्याओं का समुचित समाधान किया जायेगा.

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें