VDA Action Against illegal Constructions

VDA Action Against illegal Constructions: वीडीए ने किया अवैध निर्माणों के विरूद्ध सील की कार्यवाही

VDA Action Against illegal Constructions: श्री नगर कॉलोनी में अनधिकृत बने होटल को वीडीए ने किया सील

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 24 दिसंबर: VDA Action Against illegal Constructions: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने श्री नगर कॉलोनी स्थित अनधिकृत बने होटल को सील कर दिया। राकेश यादव पुत्र गौरी शंकर (होटल ओम विला) भवन सं0-डी0 54/155, श्रीनगर कालोनी, वार्ड- दशाश्वमेध, वाराणसी पर बी+जी+4 तलों का अनाधिकृत रूप से कार्य पूर्ण कराकार होटल चलाने हेतु फिनिशिंग/ रंगरोहन का कार्य कराया जा रहा था। मौके पर पक्ष द्वारा निर्माण एवं होटल संचालन के सम्बन्ध में कोई स्वीकृति नहीं दिखाई गयी।

उक्त अनाधिकृत निमार्ण के विरूद्ध उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उपरोक्त निर्माणों को सील की कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सतत निगरानी हेतु सौंप दिया गया।

दशाश्वमेध वार्ड मे भवन स्वामी सुभाष, सं0-डी0 54/155 प्लाट नं0-4 के सामने, श्रीनगर कालोनी, वार्ड- दशाश्वमेध, वाराणसी पर जी+4 तलों का अनाधिकृत रूप से कार्य पूर्व कराकर होटल चलाने हेतू फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था।

उक्त अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उपरोक्त निर्माणों को सील की कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सतत निगरानी हेतु सौंप दिया गया।

वी डी ए ने विजय मोदी के द्वारा बनाये गए होटल को भी नोटिस जारी किया है. होटल हरी विला, भवन सं0-डी0 54/155-32-33, श्रीनगर कालोनी, वार्ड- दशाश्वमेध, वाराणसी पर जी+3 तलों का पूर्व मे निर्माण कराया गया है।

मौके पर स्थल निरीक्षण के दौरान पक्ष द्वारा लगभग 4200 वर्गफीट के माप में पूर्व निर्मित भवन में होटल का संचालन किया जा रहा है स्थल निरीक्षण के दौरान किये गये निर्माण की कोई स्वीकृति नहीं दिखायी गयी है।

पक्ष द्वारा पूर्व में किये गये भवन निर्माण एवं होटल संचालन के सम्बन्ध में सुसंगत में साक्ष्य/पक्ष प्रस्तुत करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें सुनवाई हेतु 28 दिसंबर को तिथि नियत है।

क्या आपने यह पढ़ा… Wrestling Association Dismissal: कुश्ती संघ की बर्खास्तगी पर जानें क्या बोले बृजभूषण और साक्षी मलिक

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें