Vasant Womens College

Vasant Women’s College: A+ग्रेड प्राप्त वसंत महिला महाविद्यालय का उपाधि वितरण समारोह संपन्न

Vasant Women’s College: स्वतंत्रता भवन में संपन्न हुए समारोह में 1083 छात्राओं को प्रदान की गयी उपाधि

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 18 दिसंबर: Vasant Women’s College: बीएचयू के 103वें दीक्षांत समारोह की शृंखला में A+ग्रेड प्राप्त वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट का उपाधि वितरण समारोह स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलगीत एवं महाविद्यालय के वसंत गीत गायन से किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अलका सिंह ने अंगवस्त्रम् व पौधा प्रदान कर अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, स्त्री शिक्षा की दिशा मेँ उपाधि प्राप्त छात्राओं की बड़ी संख्या महामना मालवीय, एनी बेसेंट और जे कृष्णमूर्ति के सपनों के भारत को साकार कर रहा है और 1913 में स्थापित वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट इस हेतु कृतसंकल्पित है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान, सारनाथ के कुलपति प्रोफेसर वांगचु दोर्जे नेगी ने कहा कि, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय संस्थान में प्रवेश अत्यंत गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि महामना ने विद्यार्थियों को शिक्षा का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है।

अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि वह भारतीय संस्कृति और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को आत्मसात् करके महामना जी के स्वप्नों को साकार करें. विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री ऋत्विक सान्याल की महनीय उपस्थिति रही। इस अवसर कला, सामाजिक विज्ञान, शिक्षा और वाणिज्य विषयों की 1083 छात्राओं को उपाधि प्रदान की गयी।

कला संकाय के अन्तर्गत प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के 23 स्नातकोत्तर व 55 स्नातक, अंग्रेजी विभाग के 36 स्नातकोत्तर व 68 स्नातक, फ्रेंच विभाग के 19 स्नातक, भूगोल विभाग (कला व सामाजिक विज्ञान) के 38 स्नातकोत्तर व 68 स्नातक, हिंदी विभाग के 31 स्नातकोत्तर व 65 स्नातक, गृह विज्ञान विभाग के 39 स्नातकोत्तर व 20 स्नातक, संगीत गायन विभाग के 1 स्नातक, दर्शनशास्त्र विभाग के 10 स्नातक, संस्कृत विभाग के 10 स्नातक, उर्दू विभाग के 11 स्नातक विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गयी।

सामाजिक विज्ञान संकाय के अन्तर्गत अर्थशास्त्र विभाग के 33 स्नातकोत्तर व 38 स्नातक, इतिहास विभाग के 42 स्नातकोत्तर व 46 स्नातक, राजनीतिक विज्ञान विभाग के 34 स्नातकोत्तर व 51 स्नातक, मनोविज्ञान विभाग के 30 स्नातकोत्तर व 32 स्नातक, समाजशास्त्र विभाग के 40 स्नातकोत्तर व 40 स्नातक तथा वाणिज्य विभाग के 101 स्नातक और शिक्षा संकाय के 47 स्नातकोत्तर व 55 स्नातक विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गयी। बीएचयू के विशेष पदक प्राप्त महाविद्यालय की 13 छात्राओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

इसके अंतर्गत शुभांगी त्रिपाठी (फ्रेंच विभाग) को बीएचयू पदक, शाम्भवी भारद्वाज (दर्शनशास्त्र विभाग) को अघोराचार्य बाबा कीनाराम स्वर्ण पदक, बाबा राजेश्वर राम स्वर्ण पदक, बीएचयू पदक, डॉ. भगवान दास पुरस्कार एवं प्रो. टी. आर. वी. मूर्ति पुरस्कार, नजीफा जिया (उर्दू विभाग) को बीएचयू पदक, तन्वी बाजपाई (मनोविज्ञान विभाग) को स्वर्गीय शेफाली नन्दी मेमोरियल स्वर्ण पदक, स्वर्गीय चन्द्र बाल द्विवेदी मेमोरियल स्वर्ण पदक एवं बीएचयू पदक, शोखी श्रीवास्तव (मनोविज्ञान विभाग) को पूनम मेमोरियल स्वर्ण पदक, बीएचयू पदक तथा रबिया जावेद (शिक्षा संकाय) को सुदृढ़ महिला डॉ. करुणा शाह मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. सर्वाधिक CGPA हेतु परास्नातक भूगोल की छात्रा शतरूपा घोष को डॉ काशीनाथ सिंह मेमोरियल अवार्ड (दस हजार रुपये की नकद राशि) प्रदान की गयी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकायअध्यक्ष ,विभागाध्यक्ष के हाथों उपाधि वितरण किया गया. उपाधि वितरण समारोह में विश्वविद्यालय के गणमान्य मनीषी प्रोफेसर प्रो के शशि कुमार, प्रो एम् एस पांडे, प्रो वीरेंद्र नाथ मिश्र, प्रो आद्य प्रसाद पांडेय, प्रो वसिष्ठ अनूप, प्रो जी सी आर जयसवाल, प्रो अंजलि बाजपेयी, प्रो सुमन जैन, प्रो मृत्युंजय मिश्रा, प्रो वृंदा पराजपे, डॉ घनश्याम के साथ

परीक्षा नियंत्रक एन के मिश्रा, केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान की रजिस्ट्रार डॉ सुनीता चंद्र उपस्थित रहीं। 19 विभाग के विभागाध्यक्षो ने जैसे ही छात्राओं के नाम पुकारे उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। वे गुलाबी साफे और पीले अंगवस्त्रम में साक्षात सरस्वती लग रही थीं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी एवं गैर शिक्षक कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के 110 वर्षों की यात्रा के ऊपर बनाए गए वृत्त चित्रों का भी प्रदर्शन किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Corona New Guideline: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें