Varanasi 10

Varanasi special property camp: वी डी ए द्वारा आयोजित विशेष संपत्ति शिविर के दूसरे दिन 21 सम्पत्तियों की हुई रजिस्ट्री

Varanasi special property camp: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा संपत्ति प्राप्त करने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन 06 अगस्त तक

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 27 जुलाई: Varanasi special property camp: वाराणसी विकास प्राधिकरण के परिसर में आयोजित विशेष संपत्ति शिविर के दूसरे दिन कुल 21 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री संपन्न हुई। इसमे प्रधानमंत्री आवास योजना की 17 फ्लैट्स की रजिस्ट्री हुई। शेष 4 उन सम्पत्तियों की रजिस्ट्री हुई जिनका पूर्ण भुगतान पहले हो चुका था।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह एवं अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में वाराणसी विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय/व्यावसायिक योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों के विक्रय हेतु 25 जुलाई से 6 अगस्त तक दो चरणों में ई-नीलामी तथा समस्त अवधि के कार्यदिवसों में “विशेष संपत्ति कैंप” का द्वितीय दिवस में कुल 74 आगंतुकों ने उपस्थिति दर्ज़ कराई।

क्या आपने यह पढ़ा…. Today train cancel news: रेल यात्री ध्यान दें…! जोधपुुर मंडल पर जलभराव होने के कारण यह ट्रेन आज हुई रद्द, जानें…

विशेष सम्पत्ति कैम्प का द्वितीय दिवस पर, कैंप में प्रभारी अधिकारी संपत्ति, सहायक संपत्ति अधिकारी एवं संपत्ति अनुभाग के अन्य समस्त कार्मिकों एवं विभिन्न सहयोगी बैंकिंग प्रतिष्ठानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में कुल 74 आगंतुकों द्वारा कैंप में प्रतिभाग किया गया, जिन्हे रजिस्ट्री संबन्धित कार्यों एवं भू-खण्ड/आवास क्र्य से संबन्धित सूचना की जानकारी उपलब्ध कराया गया। कैंप के द्वितीय दिवस पर निम्नवत कार्यवाहियाँ संपादित की गयी:-

  • प्राधिकरण की पूर्ण भुगतान की गयी सम्पत्तियों में 04 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री संपादित कराई गयी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत मे 17 रजिस्ट्री संपादित कराई गयी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आवंटियों को बकाया धनराशि जमा कराये जाने हेतु दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 03 आवंटियों को मौके पर कब्जा प्रदान कराया गया।
  • अनुभाग द्वारा 02 डीड रजिस्ट्री हेतु तैयार कराया गया, जिनकी रजिस्ट्री आगामी कैंप दिवस में की जायेगी।
  • संपत्ति अनुभाग से संबन्धित जन शिकायतों का प्राथमिकता पर कैंप में निस्तारण कराया गया।

वी डी ए उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने प्राधिकरण द्वारा आहूत इस विशेष कैंप में आम-जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु अपील किया है।

Hindi banner 02