Varanasi national science day webinar

Varanasi national science day webinar: वाराणसी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर वेबिनार

Varanasi national science day webinar: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रोफेसर उमेश चंद्र वशिष्ठ थे मुख्य अतिथि

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 01 मार्चः Varanasi national science day webinar: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर वेब संगोष्ठी का आयोजन वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में हुआ। ‘विज्ञानं और समाज: सतत विकास’ विषयक एक दिवसीय वेबिनार के मुख्य अतिथि प्रोफेसर उमेश चंद्र वशिष्ठ,( पूर्व विभागध्यक्ष एवं डीन, लखनऊ यूनिवर्सिटी) थे। प्रोफेसर वशिष्ठ ने विज्ञान एवं समाज के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डाला तथा सतत विकास की आवश्यकता से अवगत कराया।

क्या आपने यह पढ़ा…… Rural journalists: ग्रामीण पत्रकारों के अधिस्वीकरण की राह हो आसानः शर्मा

वेब संगोष्ठी का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ अलका सिंह ने की। अतिथियों का स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ सुजाता साहा द्वारा दिया गया। वेबिनार के विषय पर आधार व्याख्यान डॉ अमृता कात्यायनी ने रखा। वक्ता का परिचय डॉ पूनम श्रीवास्तव ने दिया। डॉ मीनाक्षी बिसवाल ने अंत में औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर बी. एड और एम. एड की छात्राओं ने भी विषय पर अपने प्रस्तुतीकरण दिए।

Hindi banner 02