Tiranga balloon

Varanasi development authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण परिसर में स्थापित तिरंगा हीलियम बैलून बना आकर्षण का केंद्र

  • उपाध्यक्ष ने महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महिला कार्मिकों के मध्य किया ध्वज वितरण

Varanasi development authority: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की जन जागरण हेतु पड़ाव, नगवा और चौकाघाट में हीलियम बैलून हुआ स्थापित

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 14 अगस्तः Varanasi development authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण के परिसर में स्थापित, विशाल तिरंगा बैलून जन सामान्य में आकर्षण का केंद्र बन गया है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को घर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरक का काम कर रहा यह हीलियम बैलून। वी डी ए उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने इस अवसर पर महिला कर्मिकों को झंडा वितरण करके महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत व्यापक जन सहभागिता से ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन हेतु उपाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ प्राधिकरण कार्यालय में हीलियम बैलून स्थापित कर तथा महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत प्राधिकरण की महिला कार्मिकों के मध्य ध्वज वितरण कर किया गया।

इसके अतिरिक्त वी डी ए द्वारा गुरु रविदास पार्क एवं स्मारक नगवा, पड़ाव स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मारक पार्क, पद्म विभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल पर, चौकाघाट पर भी इसी प्रकार के हीलियम बैलून स्थापित किये गये।

क्या आपने यह पढ़ा…. Partition horror memorial day: मध्य रेल पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत प्रदर्शनी सहित कई कार्यक्रम संपन्न

Hindi banner 02