Vadodara IT Raid: वडोदरा बिल्डर दर्शनम् ग्रुप सहित अन्य ग्रुप पर आईटी के छापे

Vadodara IT Raid: 110 करोड़ रुपए के वित्तीय व्यवहार का खुलासा

वडोदरा, 29 मार्च: Vadodara IT Raid: वडोदरा के प्रसिद्ध बिल्डर ग्रुप दर्शनम, विहव और आर्किटेक्ट रूचिर शेठ के यहां इनकम टैक्स के छापे मारा गया है। छापे के दौरान इनकम टैक्स विभाग की जांच में 110 करोड़ रुपए के बिनहिसाबी वित्तीय व्यवहार की जानकारी सामने आ रही है। इसके साथ ही इनकमटैक्स विभाग की ओर से सील किए गए बैंक लोकरों की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:Delhi petrol price: दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंचा,एक हफ्ते में पेट्रोल का भाव 4.80 रुपए बढ़ा

सूत्रों के अनुसार कोरोना महामारी के बाद (Vadodara IT Raid) वडोदरा में डाले गए इनकम टैक्स के पहले छापे में 110 करोड़ की भारी कालाधन तथा वित्तीय व्यवहारों की जानकारी सामने आई है। इनकम टैक्स विभाग की ओर से गत महीने डाले गए छापे में 35 स्थलों पर एक साथ सर्च की कार्यवाही की गई थी।

Hindi banner 02