yogi

UP Bakrid Guideline: बकरीद को लेकर योगी सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

UP Bakrid Guideline: योगी सरकार ने 21 जुलाई को मनाये जाने वाले बकरीद त्यौहार के लिए आज दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं

लखनऊ, 19 जुलाईः UP Bakrid Guideline: योगी सरकार ने 21 जुलाई को मनाये जाने वाले बकरीद त्यौहार के लिए आज दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार के एक प्रवक्ता के बताये अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बकरीद पर्व के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

UP Bakrid Guideline: उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना महामारी को देखते हुए पर्व से जुड़े किसी आयोजन में 50 से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्रित ना हों। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी गोवंशीय पशु, ऊंट और अन्य किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी ना हों।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

योगी ने सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी की पाबंदी कर दी है। इसके लिए पहले से ही तयशुदा स्थलों का उपयोग होना चाहिए और स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। यह त्यौहार पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम द्वारा अल्लाह के प्रति अगाध प्रेम और त्याग की भावना को याद कर मनाया जाता है। इस बार यह त्यौहार 21 जुलाई के दिन मनाया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा.. Bank News: क्या गलती से दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर हो गये पैसे, इस तरह मिलेंगे वापस, पढ़ें पूरी खबर