Triage Facility Started in BHU

Triage Facility Started in BHU: चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू में ट्राइएज सुविधा हुई शुरू

Triage Facility Started in BHU: प्रसूती एवं स्त्री रोग विभाग में ट्राइएज सुविधा के शुभारंभ से गर्भवती महिलाओं की जाँच एवं चिकित्सा होंगी आसान

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 जनवरीः
Triage Facility Started in BHU: चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में ट्राइएज सुविधा का शुभारंभ आज हुआ। इस सुविधा के आरंभ होने से गर्भवती महिलाओं की जाँच और चिकित्सा त्वरित gati से होंगी। आईएमएस, बीएचयू के एम.सी.एच. विंग में चिकित्सा अधीक्षक प्रो. कैलाश कुमार द्वारा ट्राइएज सुविधा का शुभारंभ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया गया।

इस अवसर पर डीन (IMS) प्रोफेसर एस.के.सिंह, डीन-रिसर्च (आईएमएस) डॉ.अशोक कुमार, डिप्टी. चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर ललित मोहन अग्रवाल, विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता राय एवं विभाग़ के समस्त चिकित्सक एवं वरिष्ठ छात्र चिकित्सक उपस्थित थे।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि, ट्राइएज सिस्टम में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी अस्पताल पहुंचने वाले गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा स्थिति की अविलंब जांच करेंगे। उन्हें बीमारी एवं चिकित्सीय आवश्यकता एवं जरुरत के आधार पर चिकित्सीय जांच और उपचार के लिए संबंधित इकाई को निर्देशित किया जाएगा। ट्राइएज उपचार के लिए मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर क्रमबद्ध किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा… SIMI: स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के खिलाफ केंद्र सरकार ने की बड़ी कार्यवाही

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें