Train cancel: हापा-मुंबई सेंट्रल दुरन्तो स्पेशल 15 मई 2021 तक निरस्त रहेगी

Train cancel: पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीनगर- इंदौर, भावनगर-बांद्रा टर्मिनस एवं वेरावल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेनों के फेरे कम किए गये‌

अहमदाबाद, 26 अप्रैल: Train cancel: पश्चिम रेलवे द्वारा कोरोना महामारी के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए गांधीनगर-इंदौर, भावनगर-बांद्रा टर्मिनस एवं वेरावल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेनों में यात्री संख्या में कमी को देखते हुए इनके परिचालन दिवसों में परिवर्तन किया गया है।

जो इस प्रकार है

1. ट्रेन नंबर 09231 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो स्पेशल (Train cancel)

जो प्रतिदिन चलती है दिनांक 27 अप्रैल से 14 मई 2021 तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 09232 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो स्पेशल 28 अप्रैल से 15 मई 2021 तक निरस्त रहेगी।

Railways banner

2. ट्रेन नंबर 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल

28 अप्रेल से 14 मई 2021 तक प्रतिदिन चलने के स्थान पर प्रति सोमवार,बुधवार व शुक्रवार (सप्ताह में 3 दिन) भावनगर से चलेगी। ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल दिनांक 01 मई से 17 मई 2021 तक प्रतिदिन की बजाए प्रति गुरुवार,शनिवार व सोमवार (सप्ताह में 3 दिन) बांद्रा टर्मिनस से चलेगी।

3. ट्रेन नंबर 09218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल

दिनांक 30 अप्रैल से 16 मई 2021 तक प्रतिदिन के बजाय प्रति बुधवार,शुक्रवार व रविवार (सप्ताह में 3 दिन) वेरावल से चलेगी। ट्रेन नंबर 09217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल दिनांक 29 अप्रैल से 15 मई 2021 तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार गुरुवार व शनिवार (सप्ताह में 3 दिन) बांद्रा टर्मिनस से चलेगी।

4. ट्रेन नंबर 09309 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर स्पेशल

दिनांक 29 अप्रैल से 15 मई 2021 तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार,गुरुवार व शनिवार (सप्ताह में 3 दिन) गांधीनगर कैपिटल से तथा ट्रेन नंबर 09310 इंदौर-गांधीनगर कैपिटल स्पेशल दिनांक 28 अप्रैल से 14 मई 2021 तक प्रतिदिन के बजाय प्रति सोमवार,बुधवार व शुक्रवार (सप्ताह में 3 दिन) इंदौर से चलेगी।

यात्रीगण ट्रेनों की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की विस्‍तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़े…..Sirohi: ऑक्सीजन के क्षेत्र में जल्द ही सिरोही ज़िला होगा आत्मनिर्भर

ADVT Dental Titanium