S Raj Lingam DM Varanasi

S Raj Lingam new DM Varanasi: एस राज लिंगम को डीएम वाराणसी बनाया गया

S Raj Lingam new DM Varanasi: यूपी में 6 आईएएस अफसरों के तबादले

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 नवंबर:
S Raj Lingam new DM Varanasi: कुशीनगर के निवर्तमान डी एम, एस राज लिंगम को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. रमेश रंजन को कुशीनगर का नया डी एम नियुक्त किया गया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 आई ए एस अधिकारियों के तबादले किये हैं.

दीपा रंजन को डीएम बांदा बनाया गया है. (S Raj Lingam new DM Varanasi) अनुराग पटेल प्रतीक्षारत किए गए . हाथरस और बांदा के डीएम भी बदले गए. कुशीनगर के डीएम थे एस राज लिंगम. रमेश रंजन को कुशीनगर बनाया गया है. मनोज कुमार डीएम बदायूं बने. अर्चना वर्मा को हाथरस का डीएम बनाया गया है.
प्रदेश सरकार ने कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी तैनात किया है.

अभी तक वाराणसी मंडल के आयुक्त कौशल राज शर्मा के पास जिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार था. इसी वर्ष जुलाई माह में भी इन्हें वाराणसी भेजा गया था, लेकिन फिर तबादला निरस्त कर दिया गया। सामान्‍य परिवार से संबंध रखने वाले एस राजलिंगम 2009 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। एस. राजलिंगम मूल रूप से तमिलनाडु के tतेनकाशी जनपद के रहने वाले हैं। एनआईटी त्रिचरापल्ली से सिविल सर्विस में आने के बाद प्रथम नियुक्ति बांदा जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी.

यह भी पढ़ें:Central Railway foundation day: मध्य रेल का अपने स्थापना के 72वें वर्ष में प्रवेश

Hindi banner 02