Rupanshi Srivastava

Rupanshi Srivastava: बीएचयू की शोध छात्रा को अंतरराष्ट्रीय सम्मान

Rupanshi Srivastava: महिला महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा रूपांशी श्रीवास्तव को यूरोपीय आणविक जीवविज्ञान संगठन ने वैज्ञानिक विनिमय संगठन ने किया सम्मानित

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 फरवरीः
Rupanshi Srivastava: एम.एम.वी., बी.एच.यू. के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा रूपांशी श्रीवास्तव को यूरोपीय आणविक जीवविज्ञान संगठन (EMBO) से वैज्ञानिक विनिमय अनुदान (एसईजी) से सम्मानित किया गया है। वह वर्तमान में धान के खेत में पाये जाने वाली काई पर शोध कर रही है।

क्या आपने यह पढ़ा… Kashi MP Photography Competition: काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता की तिथि बढ़ी

शोध छात्रा का मुख्य कार्य साइनोबैक्टीरिया की झिल्ली की गतिशीलता पर गहन शोध है। जर्मनी में अपने शोध का अगला चरण आयोजित करेगी। जहां वह जोहान्स गुटेनबर्ग विश्वविद्यालय, मेनज़, जर्मनी से प्रोफेसर डॉ. डर्क श्नाइडर के साथ तीन महीने तक काम करेगी। वह इस प्रतिष्ठित अनुदान का लाभ उठाने वाली एमएमवी की पहली छात्रा हैं।

रूपांशी 1 मार्च 2024 से 90 दिनों के लिए जर्मनी में शोध कार्य को आगे बढ़ायेंगी। इनका शोध पंजीकरण प्रो. नीलम अत्रि के साथ है और उनके मार्गदर्शन में १० शोध लेख प्रकाशित है।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें