Public Distribution System Will Be Transparent in Varanasi

Public Distribution System Will Be Transparent in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली होंगी पारदर्शी

Public Distribution System Will Be Transparent in Varanasi: आवश्यक वस्तुओं के वितरण व्यवस्था को अधिक पारदर्शी व सुगम बनाने के निमित्त मास्टर ट्रेनरों द्वारा आपूर्ति विभाग के कार्मिक एवं उचित दर विक्रेताओं को दिया गया प्रशिक्षण

  • प्रशिक्षणोपरांत प्रतिभाग करने वाले उचित दर विक्रेताओं को इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीनों से लिंक ई०-पॉस मशीन उपलब्ध कराया गया

वाराणसी, 01 फरवरी: Public Distribution System Will Be Transparent in Varanasi: लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजनान्तर्गत जनपद वाराणसी में संचालित 1335 उचित दर दुकानों (नगरीय क्षेत्र में 132 व ग्रामीण क्षेत्र में-903) द्वारा आवश्यक वस्तुओं के वितरण व्यवस्था को अधिक पारदर्शी व सुगम बनाने के निमित्त शासन द्वारा अधिकृत संस्था मेसर्स इण्टीग्रा०माइक्रोसिस्टम्स प्रा०लि० द्वारा दुकानों के सापेक्ष इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीनो से लिंक ई०-पॉस मशीनों की आपूर्ति की गयी है और बॉट-मॉप विभाग द्वारा स्टैपिंग का कार्य किया गया।

Public Distribution System Will Be Transparent in Varanasi: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण के प्रथम दिन आज बुधवार से तहसील सदर, पिण्डरा व राजातालाब में सिस्टम इन्टीग्रेटर संस्था के मास्टर ट्रेनरों द्वारा आपूर्ति विभाग के कार्मिक एवं उचित दर विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसार तहसील सदर में नगरीय क्षेत्र के 190 उचित दर विक्रेता तहसील राजातालाब में विकास खण्ड आराजीलाईन के 143 उचित दर विक्रेता, तहसील पिंडरा में विकास खण्ड पिण्डरा के 124 उचित दर विक्रेता अर्थात् कुल 457 उचित दर विक्रेताओं को ई०-पॉस मशीन के संचालन/रखरखाव आदि से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रशिक्षणोपरांत प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले उचित दर विक्रेताओं को तत्काल इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीनों से लिंक ई०-पॉस मशीन उपलब्ध कराया गया।

तहसीलों में प्रशिक्षण कार्य एवं परिक्षणोपरांत इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीनों से लिंक ई०-पॉस मशीन का वितरण आगामी 03 दिवस में पूर्ण कर लिया जायेगा। तहसील सदर में प्रशिक्षण के दौरान अखिल कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त (खाद्य), कानपुर, राजन गोयल, उपायुक्त (खाद्य), वाराणसी मंडल, सार्थक अग्रवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सदर, उमेश चन्द्र मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी सहित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकगण उपस्थित रहें।

क्या आपने यह पढ़ा… Champai Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन, सरकार बनाने का दावा किया पेश

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें