Pandit Deendayal Upadhyay: वाराणसी में आज से शुरू होगी पंडित दीन दयाल उपाध्याय की वर्चुअल आधारित जीवनी की प्रस्तुति

Pandit Deendayal Upadhyay: पड़ाव स्थित स्मृति स्थल पर पर्यटन मंत्री डॉ नील कंठ तिवारी अपरान्ह 1 बजे करेंगें शुभारम्भ

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

लखनऊ, 14 अगस्तः Pandit Deendayal Upadhyay: एकात्म मानवता वाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र से जन जन को लाभान्वित करने हेतु वर्चुअल प्रस्तुति का आयोजन आज किया जा रहा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के तत्वावधान मे पड़ाव स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर इसका शुभारम्भ प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नील कंठ तिवारी अपरान्ह 1 बजे करेंगे।

Pandit Deendayal Upadhyay: इस सम्बन्ध मे विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने बताया कि, पड़ाव चौराहे पर विकसित किये गए पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर आम जनमानस को पं. दीन दयाल उपाध्याय के जीवन एवं जीवन दर्शन के एकात्मवाद के सिद्धान्त को अधिक सुगम एवं प्रभावी तरीके से दर्शित करने तथा आसानी से समझाने हेतु वर्चुअल रियल्टी के माध्यम से प्रस्तुति की सेवा आज से प्रारम्भ किया जा है।

क्या आपनेे यह पढ़ा.. Madhya Pradesh Indigo flights: मध्य प्रदेश में 1 सितंबर से रोजाना 4 नई इंडिगो उड़ानें शुरू होंगी

वर्चुअल रियल्टी आधारित सेवा का शुभारंभ आज अपराह्न 01.00 बजे माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के कर कमलों से किया जायेगा। प्राधिकरण की ओर से इस अवसर पर जन सामान्य की उपस्थिति हेतु आग्रह किया गया है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें