Orientation programme at VCW

Orientation programme at VCW: छात्राओं हेतु आर्थिक और वाणिज्य विषय अत्यंत हितकारी

Orientation programme at VCW: वी सी डब्लू में स्नातक वाणिज्य की नवप्रवेशी छात्राओं का प्रवर्तन प्रोग्राम

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 02 फरवरीः Orientation programme at VCW: महिला सशक्तिकरण की दिशा में छात्राओं हेतु आर्थिक और वाणिज्य विषय अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। इसी कारण विगत कुछ वर्षों से बैचलर ऑफ कॉमर्स में प्रवेश हेतु छात्राओं में रूचि बढ़ रही है। उक्त विचार वाणिज्य विभाग की नव प्रवेशी छात्राओं को सम्बोधित करती हुई, वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट की प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने व्यक्त की।

वी सी डब्लू में कॉमर्स डिपार्टमेंट में नवीन सत्र हेतु (Orientation programme at VCW) “प्रवर्त्तन कार्यक्रम” (Orientation programme at VCW) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. डी. उमा देवी ने छात्राओं का स्वागत करते हुए कोर्स की गंभीरता से परिचय कराया। आपने महाविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को महाविद्यालय के सुरम्य और हरीतिमा युक्त परिसर, मां गंगा का अलौकिक छटा, महाविद्यालय की सहयोगी, शालीन एवं स्नेहमयी वातावरण से परिचित कराया।

क्या आपने यह पढ़ा…… AMC budget 2022: AMC ने पेश किया 8111 करोड़ रुपए का बजट, जानें इसमें क्या है खास

विभाग प्रमुख डॉ.डी.उमा देवी ने वाणिज्य विभाग की स्थापना सम्बंधी मह्त्वपूर्ण जानकारियों पर प्रकाश डाला। आपने कहा कि वाणिज्य विभाग का प्रारम्भ महाविद्यालय परिसर मे सन् 1997 में हुआ। प्रारम्भ मे विभाग प्रमुख के पद पर डॉ. दया शंकर मिश्र आसीन हुए। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष की छात्रा उम्मे कुलशुम और शरीन अतहर ने किया। कार्यक्रम का संयोजन तृतीय वर्ष की छात्रा सबा परवीन ने किया।

कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर वसंत महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग से प्रदीप कुमार, डॉ. मनोज कुमार तिवारी, डॉ. वेदमणि मिश्रा, डॉ. रंजन भट्टाचार्य तथा डॉ. सोनल कपूर आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। वाणिज्य विभाग के 90 छात्राओं ने कार्यक्रम मे भाग लिया। अंत में औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संचालक उम्मे कुलशुम ने दिया।

Hindi banner 02