Nift Institute

Nift Institute: वाराणसी में निफ्ट संस्थान के कैंपस हेतु भूमि आवंटित, 7.5 एकड़ भूमि की हुई रजिस्ट्री

Nift Institute: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निफ्ट संस्थान की स्थापना का मार्ग हुआ प्रशस्त

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 फरवरीः
Nift Institute: वाराणसी में राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (निफ्ट) के कैंपस हेतु लालपुर योजना में ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर (पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल) से सटी 7.5 एकड़ चयनित भूमि का बुधवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निबंधन की कार्यवाही की गई। इस रजिस्ट्री के बाद वाराणसी में निफ्ट संस्थान की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया।

क्या आपने यह पढ़ा… Bank Officials Talks With Vendors: सारनाथ में विश्व बैंक के अधिकारियों ने वेंडर्स के साथ की वार्ता

विदित है कि 23 फरवरी को वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा निफ़्ट संस्थान की आधारशिला भी प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के द्वारा लोकार्पण किये जाने के पश्चात निफ्ट संस्थान की स्थापना के कार्य मे गति आ जाएगी।

निफ्ट कैंपस के भूमि की रजिस्ट्री के अवसर पर में एआईजी स्टांप, डायरेक्टर एन.आई.एफ.टी, सब रजिस्टार वाराणसी एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण के संपत्ति अधिकारी उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें