National service scheme BHU team got first prize

National service scheme BHU team got first prize: राष्ट्रीय सेवा योजना बीएचयू की टीम को मिला प्रथम पुरस्कार

National service scheme BHU team got first prize: मुंबई में आयोजित रीजिनल रेड रिबन क्विज़ प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व करते हुए, बी एच यू के टीम को मिला शील्ड और 50 हज़ार रुपये

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 22 दिसंबरः National service scheme BHU team got first prize: नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन, भारत सरकार द्वारा आयोजित रिजिनल रेड रिबन क्लब क्विज प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना, काशी हिंदू विश्वविद्यालय की टीम ने मुंबई में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना,काशी हिंदू विश्वविद्यालय की टीम प्रथम आई थी।

मुंबई में आयोजित रिजिनल रेड रिबन क्लब प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता देश के 8 राज्यों के बीच हुई। इस प्रतियोगिता में बी एच यू के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त की। इस टीम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के महिला महाविद्यालय की लक्ष्मी और राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के प्रबंधन के छात्र प्रवीण गारी शामिल थे।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने बताया कि विजेताओं को पुरस्कार राशि के रूप में 50000 और विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया। अब यह टीम राष्ट्रीय रेड रिबन क्लब प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम का नेतृत्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेन्द्र और उत्तर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहायक निदेशक अनुज कुमार दीक्षित कर रहे थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Shortest day on earth: आज धरती पर होगा सबसे छोटा दिन, पढ़ें क्या है इसकी वजह…

Hindi banner 02