Dr Soni

National Letter Writing Competition: राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता मे सी एच एस की अध्यापिका को मिला द्वितीय पुरस्कार

National Letter Writing Competition: डाक विभाग भारत सरकार के तत्वावधान मे आयोजित डिजिटल इंडिया फॉर न्यू इंडिया विषयक पत्र लेखन प्रतियोगिता, ढाई आखर मे डॉ सोनी स्वरुप ने विद्यालय को किया गौरवान्वित

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 23 अप्रैल:
National Letter Writing Competition: डाक विभाग, संचार मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा “डिजिटल इंडिया फार न्यू इंडिया “विषय पर आयोजित राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता ढाई आखर में परिमंडल स्तर पर लिफाफा ( 18 वर्ष से अधिक )श्रेणी में सेन्ट्रल हिन्दू बॉयज़ स्कूल ,कमच्छा की अध्यापिका डा. सोनी स्वरूप को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें:- IIT BHU वाराणसी के 11 पूर्व छात्रों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में फहराया सफलता का परचम

अंतर्देशीय पत्र( 18 वर्षसे अधिक) श्रेणी में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्रा आयुषी आन्या को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

मुख्य डाकघर वाराणसी में राजीव कुमार प्रवर अधीक्षक , डाकघर ,पूर्व मंडल वाराणसी ने सर्वेश कुमार सिंह, सहायक अधीक्षक, डाकघर नगर उप मंडल वाराणसी की उपस्थिति में दोनों विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें