Bharuch station

National flag inaugurated at Bharuch station: मनसुख वसावा द्वारा भरूच स्टेशन पर नव विस्तारित पैदल उत्तरी पुल एवं नए स्मारक राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण

National flag inaugurated at Bharuch station: फुट ओवर ब्रिज पर रेलवे द्वारा 1.75 करोड़ रु. की लागत से विस्तारीकरण किया गया है

भरूच, 28 अक्टूबरः National flag inaugurated at Bharuch station: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के भरूच रेलवे स्टेशन पर नव विस्तारित फुट ओवर ब्रिज एवं नये स्मारक राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण भरूच के माननीय सांसद मनसुख वसावा द्वारा माननीय विधायक दुष्यंत पटेल एवं डीआरएम अमित गुप्ता व डीआरयूसीसी मेम्बर जितेंद्र सिंह राजपूत सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

Bharuch station 2

वडोदरा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ जिनिया गुप्ता ने बताया कि वडोदरा छोर पर स्थित यह फुट ओवर ब्रिज रैम्प की सुविधाओं के साथ पश्चिमी क्षेत्र को प्लेटफार्म एक, दो व तीन तथा चार व पांच को जोड़ता है, जिसे बढ़ाकर पूर्वी क्षेत्र में सर्कुलेटिंग एरिया में उतारा गया है, जिससे स्टेशन पर यात्रियों को किसी भी प्लेटफार्म से सीधे पूर्व क्षेत्र के सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचने की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Plane restaurant: वड़ोदरा के एक व्यक्ति ने खराब प्लेन को रेस्टोरेंट में किया तब्दील

Bharuch station 1

इस फुट ओवर ब्रिज पर रेलवे द्वारा 1.75 करोड़ रु. की लागत से विस्तारीकरण किया गया है। यह 28.60 मीटर लंबा एवं 3 मीटर चौड़ा है। इस सुविधा से ना केवल वरिष्ठ नागरिक अपितु दिव्यांगजन भी लाभान्वित होंगे। भरुच स्टेशन के पश्चिमी छोर की ओर सर्कुलेटिंग एरिया में स्थापित मॉन्यूमेंटल फ्लैग (स्मारक राष्ट्रीय ध्वज) की स्थापना की गई है, जिससे रेलवे स्टेशन का सौंदर्य तो बढ़ेगा ही ,साथ साथ रेल यात्रियों में देशप्रेम व राष्ट्र गौरव की भावना को बढ़ावा मिलेगा।

वर्तमान में अब तक भारतीय रेलवे स्टेशनों पर 100 स्मारक राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किए जा चुके हैं, जिसमें वडोदरा मंडल पर 11 स्टेशनों पर इन्हें लगाने की योजना है जिसमें से वडोदरा, आनंद, छोटा उदयपुर, नडियाद, गोधरा, केवादिया, चापानेर रोड, डेरोल, भरूच, डाकोर व अलीराजपुर में से यह आठवां स्मारक राष्ट्रीय ध्वज है जो भरूच में स्थापित किया गया है ।यह 100 फीट की ऊंचाई पर है तथा राष्ट्रीय ध्वज 30 फीट लंबा 20 फीट चौड़ा रहेगा। इस पर लगभग ₹10 लाख रु. की लागत आई है।

Whatsapp Join Banner Eng