Map Camp Organized in VDA

Map Camp Organized in VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण में मानचित्र कैंप का हुआ आयोजन

Map Camp Organized in VDA: कैंप में 19 मानचित्र हुये स्वीकृत, कुल 49 लाख रूपये प्राधिकरण कोष में हुए जमा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 21 दिसंबर: Map Camp Organized in VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर प्राधिकरण स्थित सभागार में ’’नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र कैम्प सहित प्राधिकरण दिवस’’ का आयोजन किया गया। कैम्प में कुल 19 मानचित्र स्वीकृत किये गए। कैंप मे शमन शुल्क के मद मे 49 लाख रूपये जमा किये गये।

नोटिस निस्तारण के संदर्भ में नियोजन अनुभाग द्वारा कुल-32, सीलिंग अनुभाग द्वारा कुल-22, विधि अनुभाग द्वारा कुल-02 प्रकरणों में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया। कैम्प में कुल-02 नये शमन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए।

वाराणसी विकास प्राधिकरण में पूर्व में दाखिल किये गये कुल मानचित्रों के सापेक्ष कैम्प 19 मानचित्र स्वीकृत किये गये, जिसमें कुल मानचित्र शुल्क रू. 2,29,34,775.00 शमन शुल्क के रूप में अधिरोपित किया गया। कैम्प अवधि के दौरान शमन शुल्क के मद में कुल रू. 49,14,892.00 प्राधिकरण कोष में जमा कराया गया।

कैम्प में मानचित्र एवं नोटिस के संबंध में की सुनवाई के दौरान कुल-112 भवन स्वामी उपस्थित हुए। उक्त के अतिरिक्त 135 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी। साथ ही कैम्प में संयुक्त सचिव, परमानन्द यादव, नगर नियोजक, मनोज कुमार सहित 05 जोनों के जोनल अधिकारी, अवर अभियन्तागण, लिपिकगण सहित नियोजन, आवाप्ति, सीलिंग एवं विधि अनुभाग के कार्मिकगण उपस्थित रहें।

इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा शमन मानचित्रों एवं नोटिसों के निस्तारण प्रभावी रूप से सुनिश्चित् किये जाने हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार में प्रत्येक बृहस्पतिवार को नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प आयोजित किया जायेगा तथा समस्त भवन स्वामियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा। ताकि वाराणसी शहर के आम जनमानस उससे लाभान्वित होते हुए आयोजित किये जाने वाले कैम्प का पूरा लाभ उठा सके।

क्या आपने यह पढ़ा… Sakshi Malik Retires: महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से लिया संन्यास

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें