PM modi Yogi

List of ministers of Yogi Aditya Nath prepared: उत्तर प्रदेश में द्वितीय पाली हेतु योगी आदित्य नाथ के मंत्रिपरिषद की सूची तैयार

List of ministers of Yogi Aditya Nath prepared: योगी 2.0 मंत्रिमंडल हुआ दिल्ली में फाइनल , औपचारिक घोषणा शपथ ग्रहण के समय होना शेष

List of ministers of Yogi Aditya Nath prepared: इस बार हो सकते हैँ तीन उप मुख्यमंत्री….पूर्व आई ए एस ए. के. शर्मा, पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य , और पूर्व आई पी एस असीम अरुण का नाम सबसे आगे कुल 62 मंत्री लेंगे शपथ

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
लखनऊ, 15 मार्च:
List of ministers of Yogi Aditya Nath prepared: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ अपनी दूसरी पाली खेलने के लिए तैयार हैँ. योगी 2.0 मंत्रिमंडल की सूची लगभग तैयार है. उनके नये मंत्री परिषद की सूची को संघ और भाजपा ने हरी झंडी दे दी है .होली के बाद योगी मंत्री मण्डल शपथ लेगी . कुल 62 मंत्रियों के शपथ लेने की सम्भावना है. इनमे 28 कैबिनेट , 11 राज्य मन्त्री ( स्वतंत्र प्रभार ) एवं 23 राज्य मंत्री होंगे शामिल.

सूत्रों के अनुसार योगी मंत्रिमंडल में इस बार तीन उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बन गई है . योगी मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश की गई है. मंत्रिमंडल का गठन 2024 को लक्ष्य बनाकर होगा. मंत्रिमंडल में कुल 62 मंत्री लेंगे शपथ , 28 कैबिनेट मंत्री , 11 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 23 राज्यमंत्री लेंगे शपथ.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में पराजित होने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या को संगठन में भेजने की तैयारी तथा उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बन गई है. गुजरात कैडर के पूर्व आई ए एस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया जायेगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी संगठन में भेजने की तैयारी है .

Aditya Nath yogi, List of ministers of Yogi Aditya Nath prepared

List of ministers of Yogi Aditya Nath prepared: तीसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में पूर्व आई पी एस एवं पूर्व डी जी पी श्रीराम अरुण के सुपुत्र असीम अरुण को मिल सकती है कमान. सुरेश खन्ना को फिर से मिलेगी अहम मंत्रिमंडल की जिम्मेदारी , सतीश माहाना भी बनेंगे मंत्री लेकिन दोनों नेताओ को मंत्री पद से करना होगा संतोष . ब्रजेश पाठक , दयाशंकर सिंह , जितिन प्रसाद भी बनेंगे मंत्री. स्वतंत्र देव सिंह , सिद्धार्थनाथ सिंह , नंदी गुप्ता , सूर्य प्रताप शाही बनेंगे मंत्री, पंकज सिंह ,राजेश्वर सिंह , रामपाल वर्मा , अदिति सिंह , अपर्णा बिष्ट यादव बनेंगे योगी 2.0 में मंत्री

श्रीकांत शर्मा , आशुतोष टंडन , मोहसिन रजा, अनिल राजभर ,संदीप सिंह बनेंगे मंत्री .डॉक्टर महेंद्र सिंह को संगठन में वापस भेजने की तैयारी
सहयोगी अपना दल को दो , निषाद पार्टी को एक मंत्री पद देने पर बनी सहमति.

यह भी पढ़ें:Konkan Railway trains monsoon time table: 10 जून से 31 अक्टूबर के बीच इन ट्रेनों के समय में होगा परिवर्तन, जानें पूरा विवरण

Hindi banner 02