CRPF abu

CRPF को प्रशंसनीय सेवाओं के लिए मिले मेडल के उपलक्ष में आयोजित हुआ लाइटनिंग प्रोग्राम

CRPF abu
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को इस वर्ष सर्वाधिक शौर्य मैडम मिलेे हैं।
  • चार कीर्ति चक्र एक प्रेसिडेंट ऑफ पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री एवम 68 पुलिस मेडल अब गैलंट्री मैडल से हुआ है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सम्मानित ।

रिपोर्ट: किशन वासवानी,माउंट आबू
माउंट आबू, 26 जनवरी:
माउंट आबू के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आंतरिक सुरक्षा अकादमी में आयोजित एक समारोह में अकादमी के निदेशक व पुलिस महानिरीक्षक आईजी अरुण कुमार के द्वारा लाइटनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।

Whatsapp Join Banner Eng

गौरतलब है कि इस बार सीआरपीएफ को उनके देश के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवाओं व आंतरिक सुरक्षा, देश सेवा के लिए सर्वाधिक मेडल प्राप्त हुए हैं । चार कीर्ति चक्र, एक प्रेसिडेंट ऑफ पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री एवम 68 पुलिस मेडल अब गैलंट्री मैडल पाकर के बल अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है इसी क्रम में एक लाइटनिंग शो का आयोजन मंगलवार की शाम को किया गया

CRPF abu 2

यह भी पढ़े…..प्रधानमंत्री ने पहनी आज जामनगर के शाही परिवार द्वारा उपहार में दी हुई पगड़ी