Life

Life cycle: दुनिया में रहते हैं तरह-तरह के लोग…

Life cycle: हर बार हर किसी से लड़ने या भिड़ने की जरूरत नहीं है, आप उस व्यक्ति को चुप रह कर भी तोड़ सकते हो

अहमदाबाद, 31 जुलाईः Life cycle: इस दुनिया में तरह-तरह के लोग होते है। जैसे अलग रंग के, अलग जाति के, कोई लंबा कोई छोटा, कोई मोटा तो कोई पतला। वैसे ही अलग-अलग तरह के सोच के भी लोग होते है। किसी की सोच ऊंची होती है, तो किसकी गंदी अथवा नीची।

किसी को लड़ना पसंद होता है तो कभी किसी को शांत माहौल पसंद होता है। यह जीवन है। इतने तरह के लोग होंगे तो फिर मत भेद और मन भेद भी होगा। कोई इसको झगडा कर के सुलझा लेना चाहता है या फिर कोई शांत माहोल में सुलझाना चाहता है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Yatri App GPS Live Location of Trains: यात्री ऐप पर मध्य रेल की लाइव लोकेशन सुविधा के लिए अच्छा प्रतिसाद

भारत के पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे अब्दुल कलाम ने एक बार कहा था की “Never win people with Arguments, rather defeat them with your smile! Because people who always wish to Argue with you, cannot bear your silence” इसका अर्थ यह होता है की हर बार हर किसी से लड़ने या भिड़ने की जरूरत नहीं है। आप उस व्यक्ति को चुप रह कर भी तोड़ सकते हो। क्योंकि जिस व्यक्ति को भिड़ने की आदत होगी उसको शांति चुभेगी।

Hindi banner 02