Kashi vishwanath temple trust council meeting: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की बैठक संपन्न

  • बैठक (Kashi vishwanath temple trust council meeting) में काशी नरेश कुँअर अनंत नारायण सिंह, शंकराचार्य के प्रतिनिधि गण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, प्रोफेसर चंद्रमौलि उपाध्याय सहित प्रमुख सदस्य रहे उपस्थित
  • महत्वपूर्ण बैठक में भविष्य की योजनाओं और आय व्यय पर लगी मुहर

Kashi vishwanath temple trust council meeting: न्यास परिषद की 102 वीं बैठक प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में हुई संपन्न

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 22 मार्चः Kashi vishwanath temple trust council meeting: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद् की 102वीं बैठक न्यास सभागार (बोर्ड रूम), श्री काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी में प्रो.नागेन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष, न्यास परिषद् की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कुंवर अनन्त नारायण सिंह, काशी नरेश/प्रतिनिधि जगद्गुरु शंकराचार्य महासम्स्थानम् दक्षिणाम्नाय, शारदापीठम्, श्रृंगेरी, कनार्टक, दीपक अग्रवाल, आयुक्त वाराणसी मण्डल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, प्रो.हरेराम त्रिपाठी, कुलपति, डाॅ.सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, सदस्यगण प्रो.चन्द्रमौलि उपाध्याय, पं.प्रसाद दीक्षित, प्रो.बृजभूषण ओझा, पं.दीपक मालवीय, के.वेंकटरमण घनपाठी, अपर निदेषक, कोषागार, सुभाष चन्द्र यादव, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी व निखिलेश कुमार मिश्र, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक (Kashi vishwanath temple trust council meeting) में न्यास परिषद् द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-2021 के आय-व्यय बजट, वित्तीय वर्ष 2021-2022 के आय-व्यय बजट, वित्तीय वर्ष 2019-2020 व वित्तीय वर्ष 2020-2021 के अनुपूरक बजट का अनुमोदन प्रदान किया गया। इसी प्रकार बैठक में सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2019-2020 व वित्तीय वर्ष 2020-2021 के बैलेन्स शीट का अनुमोदन प्रदान किया गया।

न्यास परिषद् द्वारा बैठक में (Kashi vishwanath temple trust council meeting) वित्तीय वर्ष 2019-2020 व वित्तीय वर्ष 2020-2021 में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर अधिनियम, 1983 की धारा-29 के उप धाराओं के अन्तर्गत न्यास निधि के आहरण एवं वितरण के वित्तीय अधिकार के तहत दिनांक 15 फरवरी 22 तक रू0 5.00 लाख से अधिक के भुगतान का अनुमोदन प्रदान किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…… Martu vandana week: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाने में मंडल में प्रथम स्थान पर रहा जिला: सीएमओ

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुन्दरीकरण/विस्तारीकरण योजना, अन्नक्षेत्र निर्माण तथा पुर्नवास हेतु दुकानदार व किरायेदार सहित प्रोजेक्ट मलबा के निस्तारण कार्य को सकुशल सम्पादित कराने हेतु विभिन्न वर्षों मेें न्यास निधि की निवेशित पूँजी का उपयोग किया गया है, का अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही न्यास परिषद् सर्वसम्मति से कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के उपचार के दृष्टिगत जनहित में दवा/उपकरण आदि के बावत् हुए व्यय कुल धनराशि रु. 64,31,648.00 व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट, वाराणसी की ओर से दीन-दुखियों एवं असहायजनों के वितरण में हुए व्यय का अनुमोदन प्रदान किया गया।

न्यास परिषद् (Kashi vishwanath temple trust council meeting) द्वारा सर्वसम्मति से हौजकटरा, बांसफाटक, वाराणसी स्थित ‘‘सेठ नंदरामका भिवानीवाला चैरिटेबल ट्रस्ट से ‘‘अतिथि भवन’’ को बाबा विश्वनाथ जी को अर्पण करने में आने वाले स्टाम्प शुल्क, निबन्धन शुल्क व विविध व्यय की स्वीकृति प्रदान की गयी।

Kashi vishwanath temple trust council meeting: न्यास परिषद् द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों/पुजारियों/ सेवादारों की सेवानियमावली तैयार करने और मंदिर के देवालय शुल्क में वृद्धि किए जाने हेतु समिति का गठन किया गया तथा आगामी न्यास की बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। संकटहरण हनुमान मंदिर, बेनीपुर, सारनाथ वाराणसी की प्रबन्ध व्यवस्था प्रबन्ध व्यवस्था/सुन्दरीकरण के अन्तर्गत सिविल कार्य में हुए व्यय सहित टेढ़ीनीम स्थित अन्नक्षेत्र में संचालित ‘‘शिव की रसोई’’ का अनुमोदन प्रदान किया गया।

Hindi banner 02