SC

Jamiat ulema-e-hind demand: योगी सरकार के ‘बुलडोजर’ कार्यवाही पर लगेगी रोक…? जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट से की यह मांग

Jamiat ulema-e-hind demand: कोर्ट यूपी सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दे कि उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना आगे कोई विध्वंस नहीं किया जाए: जमीयत उलेमा-ए-हिंद

लखनऊ, 13 जूनः Jamiat ulema-e-hind demand: उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने हिंसक कार्यवाही करने वालों पर कड़ा रुख अपनाया हैं। हाल ही में भड़की हिंसा के बाद यूपी में एक ओर जहां ताबड़तोड़ गिरफ्तारी हुईं हैं वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में भड़की हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद पंप के घर को ढहा दिया हैं। योगी सरकार की ताबड़तोड़ ‘बुलडोजर’ कार्यवाही पर अब जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख किया हैं।

Jamiat ulema-e-hind demand: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए मांग की है कि कोर्ट यूपी सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दे कि उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना आगे कोई विध्वंस नहीं किया जाए। अपने आवेदन में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा है कि यूपी सरकार द्वारा अधिनियमित कानून और नगरपालिका कानूनों के उल्लंघन में ध्वस्त किए गए घरों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए जाएं।

क्या आपने यह पढ़ा…. 3 dead due to rain in gujarat: गुजरात के इस जिले में बारिश की वजह से हुआ बड़ा हादसा, दीवार गिरने से हुई तीन लोगों की मौत, पढ़ें पूरी खबर

याचिकाकर्ता ने कहा कि वर्तमान स्थिति और अधिक चिंताजनक हैं, सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में इसी तरह की परिस्थितियों में एक दंडात्मक उपाय के रूप में किए जा रहे विध्वंस पर रोक लगाने का आदेश दिया था। अब देखना यह होगा कि इस मांग के बाद क्या योगी सरकार के ‘बुलडोजर’ कार्यवाही पर रोक लगेगी, यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

Hindi banner 02