Bakharia Pond

Isha Duhan Inspected Bakharia Pond: वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने किया बखरिया तालाब का निरीक्षण

Isha Duhan Inspected Bakharia Pond: शहर के चिन्हित 9 कुंडो और तालाबों का सुंदरीकरण 15 सितम्बर तक पूरा करने का निर्देश

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 27 अगस्त: Isha Duhan Inspected Bakharia Pond: शहर के बदहाल और कूड़े दान मे तब्दील होती कुंडो और तालाबों के दिन अब फिरने लगे हैं। विकास प्राधिकरण की कर्मठ उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने वाराणसी की चिन्हित 9 कुंडो और तालाबो का सुंदरी करण हर हाल मे 15 सितम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया है।

Isha Duhan Inspected Bakharia Pond: उपाध्यक्ष ईशा दूहन द्वारा आज वाराणसी शहर में 09 कुण्डो/तालाबों के सुन्दरीकरण / जीर्णोंद्धार के कार्य के अन्तर्गत बखरिया तालाब के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्मा, अनिल दुबे, प्र. अधिशासी अभियन्ता, अतुल मिश्रा, अवर अभियंता एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Human story: शहद से मीठे लोगो को मैने अक्सर फरेब करते देखा है…

बखरिया तालाब परियोजना स्थल पर कार्य की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि कार्य स्थल पर मजदूरों की संख्या को बढ़ाकर 2-3 शिफ्ट में कार्य कराते हुए परियोजना कार्य को दिनाँक 15-09-2021 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कार्य स्थल पर तत्काल सफाई कराते हुए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया।

उपाध्यक्ष द्वारा उपस्थित अभियन्ताओं एवं कार्यकारी संस्था को एन.एम.सी.जी. द्वारा वित्त पोषित वाराणसी शहर में 09 कुण्डो/तालाबों के सुन्दरीकरण/जीर्णोंद्धार के कार्य की परियोजना को गुणवत्तापूर्वक 15 सितम्बर तक हर हाल में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेें