Anil Babbar

Installation Ceremony: लायंस क्लब माउंट आबू के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल बब्बर की इंस्टालेशन सेरेमनी

Installation Ceremony

Installation Ceremony: लायंस क्लब प्रतीक हैं उस विश्वास भरोसे का जिसने विश्व स्तर पर सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में अपना अलग स्थान बनाया है

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 03 जुलाईः Installation Ceremony: लायंस क्लब प्रतीक हैं उस विश्वास भरोसे का जिसने विश्व स्तर पर सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में अपना अलग स्थान बनाया है। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के बाद भी लायंस टीम जिन चैलेंज को अपने सेवा क्षेत्र में जोड़ना चाहती है वह है कैंसर व डायबिटीज। वर्तमान समय में यह चार में से एक व्यक्ति में पाया जा रहा है।

Installation Ceremony: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोस्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल नाहर अपने संबोधन में लायंस क्लब के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों एवं उसमें विस्तार के विषय में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। जो टीम माउंट आबू में लायंस क्लब की बन गयी है। टीम को सदस्यों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ कोरोना, कैंसर व डायबिटीज के क्षेत्र में अलग कार्य करना होगा।

देश-दुनिया की खबर अपनेे मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

डॉक्टर्स व अपनी टीम के साथ समाज को जागृत करना होगा। अपने आप को कैसे इससे बचाएं एवं कैसे इसका उपचार कर इसके घातक प्रभाव से दूर रहें। कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब से जुड़े प्रकाश अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, भास्कर अग्रवाल, माला शावर, नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल बब्बर की पत्नी विनीता बब्बर ने संविधान की शपथ ली।

Installation Ceremony: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पोस्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल नाहर के साथ लायंस क्लब की डॉक्टर संजीव जैन, जोनल चेयरमैन लायंस शांतिलाल पटेल, रीजनल चेयरमैन हनीश रावल, पूर्व अध्यक्ष माउंट आबू लायंस प्रदीप अग्रवाल सहित नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल बब्बर, सचिव लायन्स एल्बर्ट जैम्स, अभिषेक अग्रवाल विनय वर्मा, जी के दास, कीर्ति दास, अजय बंसल, दामिन, शिशुपाल, पी सी गर्ग, हरनाम सिंह, मोतीलाल परमार, अंजना गुजराल, टोनी गुजराल, डॉ.राजकुमार, अरविंद मित्तल, माला शाह, प्रकाश अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, राधेश्याम, निरंजन, महेश टाक सहित कई लोग उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Rape: वड़ोदरा में दिल्ली की युवती से दुष्कर्म, मॉडल बनाने के बहाने बुलाया था