Indian Railway Postal Service: वाराणसी मे भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी संघ का परिमंडल अधिवेशन सम्पन्न
Indian Railway Postal Service: पुरानी पेंशन बहाली के लिए करेंगे हड़ताल.. कामरेड मुख्तार अहमद
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 जनवरी: Indian Railway Postal Service: अखिल भारतीय रेल डाक सेवा एवं मेल मोटर सेवा कर्मचारी संघ का परिमंडल अधिवेशन हर्ष उपवन सुद्धीपुर शिवपुर बाईपास पर संपन्न हुआ. अध्यक्षता साकेत विहारी गुप्ता एवं संचालन रविचंद्र ने किया. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में कामरेड मुख्तार अहमद राष्ट्रीय महासचिव, नई दिल्ली और कामरेड पी सुरेश पूर्व महासचिव नई दिल्ली उपस्थित रहे.
अधिवेशन में चार सूत्रीय मांगों पर सभी सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गई तो रेल डाक व्यवस्था ठप कर दी जाएगी. मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार नई पेंशन योजना वापस ले और पुरानी पेंशन योजना बहाल करें, अन्यथा एनजेसीए द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन में राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल की घोषणा की जाएगी. रेल डाक सेवा व मेल मोटर सेवा भी ठप्प कर दी जाएगी.
अधिवेशन में वाराणसी जनपद के जिला संयोजक पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच शशिकांत श्रीवास्तव का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. अधिवेशन को शशिकान्त श्रीवास्तव, जिला संयोजक पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच,संजय धर दूबे प्रांतीय मंत्री, सुभाष शाह सचिव,सत्य प्रकाश पांडे मंडल सचिव, शिव शंकर शाखा सचिव, राजबली क्षेत्रीय सचिव, विजय कुमार यादव, निशांत विजय, सूर्यांशु मिश्रा, अखिलेन्द्र मिश्रा,खुशबू यादव, राजकुमारी,लव कुश, राजकुमार, वेद प्रकाश, बीके घड़ियाल, पी के नन्दी, राजेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया.
PMAY: प्रधानमंत्री 15 जनवरी को पीएमएवाई (जी) के लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें