Varanasi 11

Independence day 2022: वाराणसी विकास प्राधिकरण में 76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ भव्य आयोजन

Independence day 2022: उपाध्यक्ष ईशा दूहन एवं उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 16 अगस्त: Independence day 2022: 76वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर वाराणसी विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडोत्तोलन के अवसर पर संयुक्त सचिव परमानंद यादव, अधीक्षण अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव, नगर नियोजक मनोज कुमार एवं अधिशासी अभियंता एवं समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे। उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान का सस्वर पाठ किया।

इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कर्तव्यपरायणता से नियमों का पालन करते हुए, आमजनमानस को अधिक से अधिक अपनी सेवाओं के द्वारा लाभान्वित करने का संकल्प लिया।

उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष ईशा दूहन एवं अन्य वक्ताओं द्वारा अपने विचारों में स्वतंत्रता सेनानियों के निस्वार्थ देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता से सीख लेने की अपील की। उनके अथक प्रयासों के बाद मिली स्वतंत्रता को अपने नैत्यिक एवं दैनिक कार्य एवं व्यवहार में सुचिता एवं कर्तव्यपरायणता से अधिक बलवती एवं प्रभावी बनावें। एक सशक्त समाज एवं राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को मूर्त रूप देने हेतु संकल्पित होने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पन्नालाल पार्क में नक्षत्र वाटिका में वृक्षारोपण किया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने आस पास स्वच्छता रखने एवं हरियाली बढ़ाने के पावन कार्य को अपने दैनिक कृत्य में शामिल करने हेतु कहा गया।

क्या आपने यह पढ़ा… NDRF celebrated independence day: वाराणसी में एन.डी.आर.एफ़. ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

Hindi banner 02