Hut fire in rajkot: राजकोट में झोपड़ी में लगी आग, एक बच्ची की दर्दनाक मौत

Hut fire in rajkot: दीया जलाने के बाद वह घांस में गिर गया जिसके बाद झोपड़ी में आग लग गई

अहमदाबाद, 14 दिसंबरः Hut fire in rajkot: गुजरात के राजकोट में कुवाड़वा रोड पर स्थित एक झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चियों समेत सात व्यक्ति गंभीर रुप से झुलस गये है। जिसमें उपचार के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। प्राथमिक जांच में पता चला कि दीया जलाने के बाद रात वह घांस में गिर गया। जिसके बाद आग लग गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुवाड़वा रोड थाने के पीछे एक झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें पूरी चंगाभाई सोलंकी (25), पूंजी चांगभाई सोलंकी (8), रुपा सुनिलभाई सोलंकी (26) और दो बच्चे गंभीर रुप से झुलस गये और सभी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि प्रिया और भावुबेन की हालत बेहद गंभीर है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Corona entry salman khan house: बॉलीवुड खान सलमान के घर पहुंचा कोरोना, यह खास शख्स हुआ संक्रमित

हालांकि इस घटना में एक बेटी बाल-बाल बच गई। 108 और दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही दमकल कर्मियों ने वाटर कैनन से आग पर काबू पाया। हालांकि आग में पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

Whatsapp Join Banner Eng