Satendra Jain image

Hospital fire system: दिल्ली सरकार के सात अस्पतालों में आग से निपटने के लिए मौजूदा तंत्र को अत्याधुनिक बनाया जाएगा- सत्येंद्र जैन

Hospital fire system: पायलट आधार पर दिल्ली के सात सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक फायर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे- सत्येंद्र जैन

  • अब इन सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे मौजूद रहेगी फायर ब्रिगेड की वैन – सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली, 11 अगस्त: Hospital fire system: दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को बैठक कर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली सरकार के सात सरकारी अस्पतालों में आग से निपटने के लिए मौजूदा तंत्र को अत्याधुनिक बनाया जाए, जिसके तहत इन अस्पतालों में अब फायर ब्रिगेड की गाड़ी 24 घंटे मौजूद रहेगी। साथ ही अत्याधुनिक फायर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे। यह परियोजना पायलट आधार पर जीटीबी और जीबी पंत जैसे सात सरकारी अस्पतालों में शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें…..UP Corona Curfew: यूपी में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म, रविवार की पाबंदी भी हटाई गई

गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के सात सरकारी अस्पतालों में (Hospital fire system) आग से निपटने के लिए मौजूदा तंत्र को और बेहतर बनाने के संदर्भ में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा, “दिल्ली के सात सरकारी अस्पतालों में आग से निपटने के इंतजाम और बेहतर किए जाएं। इन सात अस्पतालों में आधुनिक अग्नि नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाए, जो किसी भी अप्रत्याशित परिस्थितियों में समय रहते उसे काबू कर ले। इसके अलावा, इन सात अस्पतालों में फायर ब्रिगेड की वैन को 24 घंटे मौजूद रहने का प्रावधान भी बनाया जाए।”

Whatsapp Join Banner Eng