Manish sisodia give help money

Honor amount to the family of corona warrior: केजरीवाल सरकार ने कोरोना के दौरान लोगों की मदद करते हुए जान गंवाने वाली योद्धा के परिवार को दी सम्मान राशि, जानें विस्तार से…

  • ये सहायता राशि बनेगी दिवंगत कोरोना योद्धा के परिवार के सम्मानपूर्वक जीवन जीने का जरियाः मनीष सिसोदिया
  • केजरीवाल सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए शुरू किए गए इस योजना के तहत दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवारों को दी जाती है 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि

Honor amount to the family of corona warrior: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना के दौरान लोगों की मदद करते हुए संक्रमित होकर जान गंवाने वाली कोरोना योद्धा के परिवार को सौंपी 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि

नई दिल्ली, 29 अप्रैलः Honor amount to the family of corona warrior: कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी पर मुस्तैद लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में काम करने वाली सफाई-कर्मचारी कमलेश लोगों की सेवा करते हुे स्वयं संक्रमित हो गई और अपनी जान गँवा दी। कोरोना योद्धा कमलेश के इस बलिदान के लिए केजरीवाल सरकार ने उनके परिवार को 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि (Honor amount to the family of corona warrior) दी।

Honor amount to the family of corona warrior: शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिवंगत के घर जाकर उनके परिवार को 1 करोड़ रूपये का चेक सौंपा। सिसोदिया ने कहा कि देश इन वीर कोरोना योद्धाओं के बलिदान को सलाम करता है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने शहीद कोरोना योद्धाओं के परिवारों का ख्याल रखने की प्रतीज्ञा ली और सदैव इनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी पूरी मानवता के लिए एक भयानक संकट थी। इस संकट ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया। डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया और कई कोरोना योद्धा लोगों की सेवा करते हुए शहीद हो गए।

क्या आपने यह पढ़ा…… Urfi javed photos on abult website: उर्फी जावेद ने सालों से दबे राज का किया पर्दाफाश, जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर

Honor amount to the family of corona warrior: सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। दिल्ली सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम करती है।

बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धा के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया जरूर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करते हुए संक्रमित होकर जान गंवाने वाले 30 कोरोना योद्धाओं के परिवार को 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि सौंप चुकी हैं।

Hindi banner 02