Screenshot 20200416 163747 01

हिन्दुस्तान पहला देश है, जो बीमारी के बढ़ते वक्त लॉकडाउन को बंद कर रहा है:राहुल गांधी

श्री राहुल गाँधी द्वारा जारी वक्तव्य

नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि 21 दिन में कोरोना की लड़ाई जीती जाएगी। चार लॉकडाउन हो चुके हैं- तकरीबन 60 दिन हो गए। हिन्दुस्तान पहला देश है, जो बीमारी के बढ़ते वक्त लॉकडाउन को बंद कर रहा है। चाहे वो जापान हो, चाहे वो कोरिया हो, चाहे वो जर्मनी हो, फ्रांस हो, सबके सब देशों ने लॉकडाउन तब बंद किया, जब कोरोना वायरस की बीमारी घटनी शुरु हो गयी थी।

ये बिलकुल स्पष्ट है कि हिन्दुस्तान का लॉकडाउन फेल हुआ है। जो लक्ष्य नरेन्द्र मोदी जी का था, वो लक्ष्य पूरा नहीं हुआ। अब हम बहुत इज्जत और आदर से सरकार से और प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहते हैं कि अब आपका प्लान बी क्या है? बीमारी 21 दिन में गायब नहीं हुई, बीमारी बढ़ रही है। आपकी स्ट्रेटजी क्या है? लॉकडाउन को आप किस प्रकार से देखते हैं? आप लॉकडाउन से किस प्रकार से बाहर निकलेंगे? जो हमारे मजदूर भाई-बहन हैं, उनकी आप कैसे मदद करेंगे? जो हमारे छोटे और स्मॉल एंड मीडियम बिजनेसेज हैं, क्या उनकी आप मदद करना चाहते हो, या नहीं करना चाहते हो? क्या प्लान है? तो ये सवाल हम सरकार से पूछना चाहते हैं।

मैं कोई राजनीतिक प्वाइंट स्कोर नहीं करना चाह रहा हूँ। मुझे थोड़ी चिंता है, क्योंकि जो होना चाहिए था, वो नहीं हुआ है। देश को मालूम होना चाहिए, सच्चाई को स्वीकार किया जाना चाहिए कि जैसा की हमें बताया गया था कि 21 दिन में बीमारी को हराया जाएगा, 60 दिन हो चुके हैं, बीमारी बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में मेरी बात होती है, कहते हैं कि बीमारी बढ़ती जा रही है, तो ये एक सवाल हैं।